नया मोटर व्‍हीकल एक्‍ट रिश्‍वत को बढा रहा है : transporter-n.s.-barar

एनएस बराड पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। एनएस बराड जी को ट्रांसपोर्टस लाइन का काफी एक्‍सपिरियंनस है। एनएस बराड जी के पास 12 गाडियां है। एनएस बराड जी ने बताया कि फास्‍ट टैग का प्रयोग ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए काफी फायदेमंद है। सरकार ने फास्‍ट टैग को शुरू कर अच्‍छा कदम उठाया है जो ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी सहायता दे रहा है। गाडी माल लेकर जाती थी तो रास्‍ते में एक टोल बैरियर पर पांच से 10 मिनट लग जाते है। कई बार लाइन के लम्‍बे होने पर इससे भी ज्‍यादा समय लग जाता है। फास्‍ट टैग से गाडी को आराम से टोल बैरियर से निकल जाएगी। इससे गाडी का समय बच जाता है जाे कि ट्रांसपोर्टस के लिए काफी फायदेमंद है। ई वे बिल की तरह फास्‍ट टैग से भी ट्रांसपोर्टस का काम आसान हुआ है। एनएस बराड ने बताया कि नया मोटर व्‍हीकल एक्‍ट रिश्‍वत को काफी बढा रहा है जबकि चालान के रेट तो पब्लिक सुधार के लिए लगाए गए है। जहां पहले चलान 500 लिया जाता था आज उसी चलान का रेट बढकर 2000 रूपए हो गया है। भारी गाडियों के तो और ज्‍यादा हैवी चलान रखे गए है। चलान के रेट बढने से देख में रिश्‍वत लेने वालो की संख्‍या बढ रही है। एनएस बराड ने बताया कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोट्रस लाइन में दो नंबर का काम खत्‍म हो गया है। जो कि ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए काफी फायदे मंद सिद्ध हुआ है। एनएस बराड जी ने जीपीएस के बारे में बताया कि जीपीएस तो ट्रांसपोर्टस के काम के लिए काफी मददगार है। जीपीएस की सहायता से गाडी पर पूरी नजर रखी जा सकती है गाडी कहां पर है किस स्‍पीड से चल रही है। जीपीएस लगी गाडियों को कंपनी माल देना पसंद करती है जीपीएस की सहायता से गाडी को आसानी से माल मिल जाता है। कंपनियां जीपीएस की सहायता से गाडी को चैक कर के देख ले‍ती है जिससे उन्‍हे गाडी की पूरी जानकारी समय समय पर मिलती रहती है। एनएस बरार गाडियों को अंडरलोड चलाना ही पसंद करते है अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी में रखा हुआ माल सुरक्षित रहता है। ओवरलोड गाडी चलाने से गाडी के ट्रायर फटने का भय रहता है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी सुरक्षित रहती है। एनएस बराड का सुझाव है कि एक तो दो नंबर का काम बंद होना चाहिए। सरकार को फाइनेंस पर गाडियां देना बंद करना चाहिए।

 

You may also like...