पार्टियां काम करवाकर पैसा पूरा नही देती है : transporter-sushil-sharma

सुशील शर्मा जी हरियाण में जींद के रहने वाले है। सुशील जी के पास एक गाडी है। सुशील जी अटैच गाडियों को बाजार से माल लेकर गाडियाें को बुकिंग का काम देते है।  सुशील जी का कहना है कि भगवान की कृपा से सु काम बढिया चल रहा है। उनका कहना है कि पहले के मुकाबले ट्रांसपोर्टस लाइन में कई तरह के चेंज देखने को मिले है। ट्रांसपोर्टस लाइन में नई नई तकनीकों के प्रयोग से ट्रांसपोर्टस के काम में भी बदलाव देखने को मिलते है। गाडियों में जीपीएस के प्रयोग से गाडी का पता रहता है गाडी किस जगह पहुंच गई है। कई बार गाडी का एक्‍सीडेंट हो गया है।सुशील शर्मा जी ने बताया कि मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के लगने से चालान के रेट बढने से पब्लिक पर काफी असर हुआ है। पब्लिक सुधार के लिए तो ठीक है चालान के रेट बढे है लेकिन गाडी से इतने खर्चे नही निकलते है कि गाडी का इतना ज्‍यादा इंश्‍योरेंस भर सके और चालान भी इतना जाता भर सके। सरकार को चालान के रेट कम करने चाहिए। ड्राइवर लोग गाडी काे तेज स्‍पीड से चलाते है। जीपीएस की सहायता से देखा जा सकता है कि गाडी सही स्‍पीड में चल रही है या नही। सुशील जी ने फास्‍ट टैग को ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए काफी अच्‍छा बताया। फास्‍ट टैग के आने से ट्रांसपोर्टस के बिजनेस को काफी फायदा होने वाला है। फास्‍ट टैग से बैरियर पर लम्‍बी लाइनो के लगने से छुटकारा मिल जाऐगा। गाडी माल लेकर जाती है तो रास्‍ते मे टोल बैरियर पर गाडी को बिना रूके जाने दिया जाऐग जिससे समय की बचत होगी। एक गाडी माल लेकर कही जाती है तो रास्‍ते में कितने ही टोल से होकर गुजरती है फास्‍ट टैग की सहायता से गाडी को हर टोल पर नही रूकना पडता है जिससे टोल पर खराब होने वाला समय बच जाता है। सुशील शर्मा जी ने बताया की गाडियों को अंडरलोड चलाने में गाडी का भाडा पूरा नही मिलता है। ओवरलोड गाडी चलाने से गाडी को भाडा तो मिलता है। गाडी के खर्चे पूरे करने के लिए गाडी में डालते है ओवरलोड। सुशील शर्मा जी ने ट्रांसपोर्टस लाइन में होने वाली दिक्‍कतों के बारे में बताया कि पार्टियां काम करवाकर पैसा पूरा नही देती है। पेमेंट भी गाडी की समय पर नही देते है। अगर पेमेंट टाईम पर नही देंगे तो गाडी के खर्चे कैसे निकलेगे। ड्राइवरों की भी कमी है। सुशील जी ने सुझाव दिया कि ड्राइवर लोग ईमानदार होने चाहिए तभी ट्रांसपोर्टस के काम को आगे बढाया जा सकता है।

 

 

 

 

 

You may also like...