ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में थोडी बहुत पॉब्लम तो आती रहती है : transporter-ramesh-sharma
रमेश शर्मा जी हरियाण में हिसार के रहने वाले है। रमेंश जी ने दो गाडियों के साथ ट्रांसपोर्टस का काम शुरू किया था। इनका बिजनेस इस समय बढिया चल रहा है। रमेंश जी ने बताया की ट्रांसपोर्टस के काम में शुरू में कई तरह की दिक्कत व परेशानियां आई लेकिन कामजाबी हासिल करनी है तो परेशानियों से घबराना नही चाहिए। धीरे धीरे सफलता की ओर बढना चाहिए सफलता भी समय के साथ ही हाथ में लगती है। मंजिल पर पर लक्ष्य बनाए रखों कामजाबी जरूर मिलती है। रमेश जी ने बताया कि फास्ट टैग ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए बहुत फायदेमंद है। फास्ट टैग से ट्रांसपोर्टस का काफी समय बच जाएगा । रमेश जी ने बातया कि ट्रांसपाेर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। अब अनालाइन गाडी को माल मिल रहा है। ऑनलाइन ही गाडी के भाडे के रेट तय किए जा सकते है अगर सही लगे भाडे के रेट तो गाडी को बुक कर सकते है। रमेंश जी ने जीपीएस के बारे में बताते हुए कहा कि जिस पार्टी की ज्यादा गाडियां है उनके लिए तो जीपीएस बहुत फायदे मंद है। पार्टी अपनी गाडी की लोकेशन को जीपीएस की सहायता से देख सकता है। जीपीएस की सहायता से गाडी की लोकेशन को देखकर गाडी का पता लगाया जा सकता है। रमेंश जी गाडियों में अंडरलोड ही डालते है । इनका कहना है कि अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी समूथ चलती है। रमेंश जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में थोडी बहुत पॉब्लम तो आती रहती है। काम करते करते धीरे धीरे काम मे होने वाली पॉब्लम को सोलव करना भी आ जाता है। रमेंश जी का कहना है कि गाडियों की संख्या मार्केट में बढने से भी ट्रांसपोर्टस लाइन में भाडे के रेट तय नही होते है ।आज के समय में गाडियों के काम में कंपटीशन भी काफी बढ गया है।
Recent Comments