नए मोटर व्हीकल एक्ट में चालान बहुत ज्यादा है : transporter Stayam singh
सत्यम सिंह जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। सत्यम जी के पास अपनी कोई गाडी नही है । वे कमीशन बेस पर गाडियों को बुक करने का काम करते है। सत्यम जी का कहना है कि इस समय बिजनेस बढिया चल रहा है। सत्यम सिंह जी ने ट्रांसपोर्टस लाइन के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस बिजनेस के ऑनलाइन फायदे बताएं। ट्रांसपोर्टस बिजनेस के ऑनलाइन होने से गाडी को ऑनलाइन ही माल के लिए बुक कर लिया जाता है। अब पार्टी को ऑनलाइन ही पेमेंट कर दी जाती है। ऑनलाइन सिस्टम से कागजी काम भी काफी आसान हुए है। गाडियों में जीपीएस के लगे होने से गाडी की लोकेशन को आसनी से चैक कर सकते है। सत्यम जी ट्रांसपोर्टस बिजनेस में ई वे बिल के आने से काफी खुश है । उनका कहना है कि ई वे बिल के आने से बार्डर से बैरियर हट गए है। ट्रांसपोर्टस का काम एक नंबर में हो गया है और दो नंबर का काम बंद हो गया है। ई वे बिल पास मे हो तो पुलिस वाले भी कम परेशान करते है। सत्यम जी ट्रांसपोर्टस बिजनेस में गाडियों को अंडरलोड चलाना ही पसंद करते है। अंडरलोड गाडी को चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है गाडी सुरक्षित रहती है अंडरलोड चलाने से गाडी में रखा हुआ माल भी सेफ रहता है। सत्यम जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस बिजनेस में इस समय काफी तरह की परेशानियां देखने को मिल रही है। इस समय मार्केट भी काफी डाऊन चल रही है । गाडी को माल मिल पाना मुश्किल हो गया है । आज के समय में ट्रांसपोर्टस लाइन में ड्राइवरों की भी काफी कमी हो गई है। गाडी के इंश्योरेंस के रेट काफी बढ गए है। नए मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में उनका कहना है कि कहा कि ये जो चलान के रेट इतने बढा दिए है उस पर सरकार ने गरीब लोगो के ऊपर बिल्कुल भी ध्यान नही दिया कि बेचारा गरीब व्यक्ति इतने बडे बडे चलाने कहा से दे पाऐगा , चालान के रेट जायज नही रखे गए है। सत्यम जी का सुझाव है कि चालान के रेट कम होने चाहिए और इंश्योरेंस के रेट कम होने चाहिए।
Recent Comments