आनलाइन सिस्टम से गाडी को बुक करवाने के लिए ईधर उधर भटकना नही पडता : transporter-harish-gupta
हरीश गुप्ता जी मलेरकोटला के रहने वाले है। उन्होंने ट्रांसपोर्टस कंपनी में काम करके अपनी खुद की ट्रांसपोर्टस लुधियाना में खाेल ली है। हरीश जी ट्रांसपोर्टस बिजनेस के ऑनलाइन होने से काफी खुश है। अब गाडियों को माल ऑनलाइन ही मिल जाता है। हरीश जी कि बताया की अब गाडी को बुक करवाने के लिए ईधर उधर भटकना नही पडता है। ऑनलाइन गाडी को बुक करके गाडी के भाडे के रेट तय किए जाते है। यादि भाडे के रेट सही लगते है तो गाडी को बुक कर लेते है, भाडे के रेट सही न लगने पर गाडी को बुक नही करते है। हरीश गुप्ता जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस बिजनेस से ट्रांसपोर्टस को कई तरह के फायदे हुए है। गाडी के पेपर भी ऑनलाइन बन जाते है। पार्टी को पेमेंट भी ऑनलाइन ही कर सकते है। ऑनलाइन सिस्टम का प्रयोग करके काम को आसान बना सकते है। हरीश जी ने फास्ट टैग पर विचार रखते हुए कहा कि सरकार ने फास्ट टैग को शुरू कर अच्छा कदम उठाया है जिससे ट्रांसपोर्टस को काफी फायदा होगा। ई वे बिल की तरह फास्ट टैग भी ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए काफी फायदेमंद है। ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी फायदा हुआ है। चोरी चकारी का काम खत्म हो गया है ई वे बिल के होने से। बार्डर से बैरियर उठने से बार्डरों पर चैकिंग का काम बंद हो गया है अब बार्डर पर गाडियों की चैकिंग के लिए तीन तीन दिन नही लगते है। हरीश जी ने बताया कि सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में कुछ संशोधन करके नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू किया है। सरकार ने यह अच्छा कदम उठाया है नए मोटर व्हीकल एक्ट को पास करके। हरीश जी ने बताया कि फास्ट टैग के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी सुधार देखने को मिला है। पहले ट्रांसपोर्टस को टोल से गाडी निकालने में काफी समय लग जाता था। जिससे ट्रांसपोर्टस का काफी समय टोल पर लग जाता था। फास्ट टैग के आने से टोल पर होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
Recent Comments