किसी भी काम में अनुभव होना बहुत मायने रखता है : transporter-gurdas-singh
गुरदास सिंह जी पंजाब में जलांधर के रहने वाले है। वे बचपन से ही ट्रांसपोर्ट लाइन में काम कर रहे है । इनके पास खुद की 31 गाडियां है। बचपन से ही इस लाइन से जुड़े होने के कारण उन्होने इस बिजनेस का अच्छा अनुभव हो गया था।पहले इन्होेंने एक गाड़ी खरीदी। अपनी मेहनत के कारण वे इस लाइन में सक्सेज होते रहे और इनकी गाडि़यों की संख्या भी बढती गई। गुरदास जी का कहना है कि किसी भी काम में अनुभव होना बहुत मायने रखता है। अगर आपको किसी काम के बारे में पता हाेगा तो आपके सफल होने के चांसेस ज्यादा होंगे।गुरदास सिंह जी ने बताया कि इनकी गाडियां ऑल इंडियां में माल लेकर जाती है। इनका कहना है कि जब काम की शुरूआत की थी तब भी काम बढिया था और आज भी काम बढिया है और इन्हे अपने काम से कोई दिक्कत नही है।उन्होंने कहा कि आज ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। गाडियों में जो जीपीएस लगा हुआ है उससे गाडी का पता रहता है कि गाडी कहां पर पहुंच गई है माल लेकर, जीपीएस से गाडी की लोकेशन का पता रहता हैै।वे गाडी को अंडर लोड चलना पंसद करते है क्योंकि अंडर लोड गाडी चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है। इनका कहना है कि आजकल बढिया ड्राइवर नहीं मिल पाते है। सरकार कोई ऐसा सिस्टम बनाए जिससे युवाओं को गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग मिल सके और वे ट्रांसपोर्ट लाइन में आए। उनका सुझाव है कि सरकार ओवरलोड राेकने के लिए कानून बनाए। अगर गाड़ी में ओवरलोड हो तो गाड़ी मालिक के साथ साथ व्यापारी पर भी जुर्माना लगना चाहिए। ऐसा करने से ओवरलोड पर रोक लग सकेगी।
Recent Comments