ओवरलोड सारी बिमारियों की जड, ओवरलोड  खत्‍म होना चाहिए : transporter-yadvinder-singh

यादविन्‍द्र सिंह जी पंजाब के खन्‍ना के रहने वाले है। इनका कहना है कि इन्‍होंने एक ट्रक के साथ ट्रांसपोर्टस बिजनेस के काम की शुरूआत की थी अब इनके पास खुद की पांच गाडियां हैै। इनका कहना है कि काफी मेहनत और संघर्ष करना पडा इस बिजनेस में सफल होने के लिए इनका कहना है कि मेहनत करते करते धीरे धीर कामयाब हो गए। इनका कहना है जब काम शुरू किया था तब काम में बचत थी लेकिन अब इस काम में बचत नही है। इनका कहना है कि ट्रांसपोर्ट बिजनेस ऑनलाइन होने से फायदा है जीपीएस के जरिए गाडी का पता चल जाता है गाडी कहा पर पहुंची है। इनका कहना है कि ई वे बिल के आनेे से ट्रांसपोर्टस लाइन में फायदा तो हो रहा है। इनका कहना है कि ओवरलोड गलत हैै गाडियों में ओवरलोड करने से गाडी को नुकसान होता है। ओवरलोड गाडी होने से गाडी के पलटने का खतरा बना रहता है जिससे गाडी और ड्राइवर की जान का खतरा बना रहता हैै। ओवरलोड न करे तो गाडी का खर्चा नही मिलता अंडरलोड पर गाडी चलाने से गाडी का खर्चा नही निकलता है। इनका कहना है कि इस बिजनेस में सबसे बडी दिक्‍कत यह आ रही है कि पुलिस वाले ओवरलोेड के लिए तंग करते हैै अंडरलोड में गाडी का खर्चा नही निकलता हैै करे तो क्‍या करे न ही पुलिस वालो की गलती होती हैे न ही हमारी गाडी का खर्चा ओवर लोड करने पर भी नही निकलता है। ओवलोड भी मजबूरी मे करना पडता है। इनका कहना है कि नई पीढी नही आ रही है ट्रांसपाेर्टस लानइ में। इनका कहना है कि ऐसा रूल बनना चाहिए की सारी गाडियां अंडरलोड ही चलेगी ओवरलोड ही सारी बिमारियों की जड है ओवरलोड  खत्‍म होना चाहिए। ओवरलोड के खत्‍म होने से सारी की सारी गाडियां अंडरलोड चलेगी तो पुलिस वाले भी तंग नही कर सकेगे ट्रांसपोर्टस को।

You may also like...