Transporter श्रीनिवास ने छह साल में बनाए नौ truck, दूसरो के लिए बने मिसाल

online सिस्‍टम को Transport लाइन के लिए फायदेमंद मानते है ट्रांसपोर्टर श्रीनिवास

ट्रांसपोर्टर श्रीनिवास उन ट्रांसपोर्टर मेें से एक है, जिन्‍होंने कम समय में ट्रांसपोर्ट लाइन में सफलता हासिल की। श्री निवास पिछले छह सालों से ट्रांसपोर्ट लाइन में है। इन सालों में उन्‍होंने नौ ट्रक खरीद लिए। श्रीनिवास बताते है कि उन्‍होंने एक ट्रक से काम शुरू किया था। उस समय एक ट्रक की income से घर का भी खर्च चलाना पडता था। श्रीनिवास बताते है कि उन्‍होंने दिन रात मेहनत की और फिर वह साल दर साल success होते रहे। अपनी मेहनत के बलबूते उन्‍होंने एक साल में दो दो ट्रक भी खरीदे। श्री निवास मानते है कि online का असर ट्रांसपोर्ट लाइन पर भी पडा है। इससे काम काफी easy हो गया है। अब आनलाइन माल मिल रहा है। हांलाकि श्रीनिवास सिर्फ मोबाइल का ही इस्‍तेमाल करते है। श्रीनिवास भी ऐसी सुविधा से जुडना चाहते है, जिससे उन्‍हें आनलाइन माल मिल जाए।
श्रीनिवास कहते है कि GST लगने के बाद ट्रांसपोर्ट लाइन में काफी चेंज आया है। अब बार्डर पर ट्रक को पेपर चेक कराने के लिए नहीं रूकना पडता। ट्रक माल लेकर जल्‍दी  पहुंच जाते है। श्री निवास का कहना है कि इस लाइन में इंश्‍योरेंस काफी बढ गई है। साथ ही अन्‍य खर्चे भी बढ गए है। रोड टैक्‍स के साथ साथ टोल टैक्‍स भी देना पडता है। रास्‍ते में जगह जगह टोल टैक्‍स हो गए हैं। जबकि इंकम उतनी नहीं बढ पाई है। बार बार डीजल के रेअ बढ जाते हैं, लेकिन भाडा नहीं बढता। श्रीनिवास ओवरलोड को गलत मानते है। उनका कहना है कि इससे ट्रक मालिक को भी नुकसान है और सडकें भी जल्‍दी टूटती हैं। ओवरलोड के कारण एक्‍सीडेंट ज्‍यादा होते है। यदि ट्रक में अंडरलोड हो तो इससे ट्रक और टायर की लाइफ बढती है। जो लोग इस लाइन में आना चाहते है, उनके लिए श्रीनिवास की सलाह है कि वे ट्रांसपोर्ट लाइन के बारे में पूरी तरह नालेज लेकर ही आए। इससे उन्‍हें सफलता जल्‍दी मिलेगी।

 

 

 

You may also like...