आनलाइन सिस्‍टम से फायदा हो रहा है: transporter-dharam-singh

डेराबस्‍सी के रहने वाले धर्म सिंह जी ट्रांसपोर्टस लाइन से जुडे है। धर्म सिंह जी को ट्रांसपोर्टस लाइन में काम करते हुए कई साल हो गए है। धर्म सिंह जी ने बताया कि उनकी गाडी ट्रांसपोर्ट काम के लिए गुवाहाटी , मेघालय , नागालैंड जाती है। धर्म सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस की शुरूआत तो एक गाडी के साथ की थी। उन्‍होंने ट्रांसपोर्टस लाइन में खूब मेहनत की और आज इनके पास खुद के दो ट्रक है। वे मोबाइल, कंप्‍यूटर और इंटरनेट का प्रयोग करते है और ऑनलाइन सुविधा से जुडना चाहते है जिससे उन्‍हे उनके खाली ट्रक के लिए माल मिल सके। धर्म सिंह जी ने बताया कि जीएसटी लगने के बाद ट्रांसपोर्टस लाइन में यह चेंज देखने को मिलना है  कि अब बार्डर पर ट्रक को पेपर चैक कराने के लिए रूकना नही पडता है। धर्म सिंह जी ने बताया कि जनवरी और फरवरी महीने में ट्रांसपोर्टस का काम मंदा चलता है। पिछले पांच सालो से कम्‍पीटीशन काफी बढ गया है। गाड़ीी का भाड़ा कई सालों से नहीं बढा है। गाडी के भाडे के रेट बढने चाहिए। टोल टैक्‍स और इंश्‍योरेंस के रेट कम होने चाहिए।  गाडियों को अंडरलोड ही चलाना चाहिए। गाडी को अंडरलोड चलाने से गाडी गाडी को नुकसान नही होता है।  अंडरलोड गाडी चलाने से पुलिस वाले परेशान नही करते है। ओवरलोड गाडी को चलाने से गाडी के टायर फटने का भी डर रहता है। धर्म सिंह जी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से गाडी को काफी फायदा होता है। गाडी की लोकेशन को आसानी से देखा जा सकता है। पहले यूपी साईड का बुरा हाल था। लेकिन मोदी सरकार ने यूपी साईड में काफी सुधार किया है।धर्म सिंह जी ने सुझाव दिया कि  गाडी के टोल टैक्‍स काफी बढ गए है वो कम होने चाहिए। इंश्‍यारेंस भी कम होनी चाहिए।

 

 

You may also like...