ड्राइवर लोगों की सेलरी बढनी चाहिए: Transporter-Jagmal-Singh
जगमल सिंह जी बीस साल से ट्रांसपोर्टस लाइन में काम कर रहे है। जगमल सिंह जी ने एक ट्रक के साथ ट्रांसपोर्टस के काम की शुरूआत की। जगमल जी ने ट्रांसपोर्टस लाइन में अपना नाम कमाने के लिए खूब सारी मेहनत दिन काम करते करते जगमल जी ने अपनी गाडियां बनानी शुरू कर दी ओर धीरे धीरे इस लाइन में कामजाब होते चले गए। अपनी मेहनत के बल पर जगमल जी ने चार ट्रक तैयार किए। जगमल जी आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन क इस्तेमाल करते है। जो इन्हे इनके काम में मदद करता है काम आसानी से हो जाता है। जगमल सिंह जी ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टस लाइन में अपना नाम बनाना चाहते है। जगमल जी ऑनलाइन सुविधा के साथ जुडना चाहते है जिससे कि उन्हे उनके खाली ट्रक के लिए माल मिल सके और अपना काम ओर बढा सके। जगमल सिंह जी ने बताया कि जीएसटी लगने के बाद ट्रांसपोर्टस लाइन में यह देखने को मिल रहा हे कि ट्रांसपोर्टस का काम मंदा हो गया है जब से जीएसटी लगी है। गाडी वाले को समय से पेमेंट नही मिलती जिसकी वजह से ट्रांसपोर्टस बिजनेस मे परेशानी का सामना करना पडता है। जगमल सिंह जी ने बताया कि पिछले पांच सालों मे ट्रांसपोर्टस लाइन में यह चेंज देखने को मिला है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस से परिवार की दाल रोटी तो अच्छे से चल रही है हम ज्यादा पैसा कमाने के पीछे नही भागते है। डीजल के रेट बढने से भाडे का रेट बढना चाहिए। जगमल सिंह जी ने बताया कि गाडी में ओवरलोड डालने से सडकों को भी नुकसान होता है और गाडी को भी काफी नुकसान होता है। जगमल जी गाडियों में अंडरलोड ही डालना पसंद करते है। जगमल सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस लाइन में ज्यादातर लोग अनपढ है। ज्यादातर अनपढ लोग नई तकनीको का इस्तेमाल करना नही जानते है। ट्रांसपोर्टस लाइन में ड्राइवर लोगो की भी कमी हो गई है। जगमल सिंह जी का सुझाव है कि ड्राइवर लोगों की सेलरी बढनी चाहिए ताकि पढे लिखे लोग ट्रांसपोर्टस लाइन में आगे आए और गाडी वालो को गाडी के खाली होते ही भाडा मिलना चाहिए ताकि वह अपना काम कर सके।
Recent Comments