ट्रांसपोर्ट लाइन के लिए हैल्‍प लाइन होनी चाहिए : अभिनव गोयल

ट्रांसपोर्ट अभिनव गोयल ने अपनी महेनत के बल बूते पर पांच ट्रक बनाए है। वो चाहते है कि ट्रांसपोर्ट लाइन के लिए हैल्‍प लाइन होनी चाहिए।

आप कितने साल से टांसपोर्ट लाइन में है ?

18 सालों से ट्रांसपोर्ट लाइन में हूंं।

पहले कितने ट्क थे और आज कितने हैं ?

मैने  काम की शुरूआत एक ट्रक से की थी। अब मेरे पास अपने खुद के पांच ट्रक है।

आप मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते है ?

मोबाइल का प्रयोग करता है।

क्या आप ऑनलाइन ऐसी सुविधा का उपयोग करना चाहेंगे जिसमे आप अपने खाली ट्रक के लिए माल ढूंढ पाए?

हॉ, लोकल के लिए भी कोई ऑनलाइन सुविधा होनीचाहिए।

जीएसटी लगने के बाद ट्रासंपोर्ट लाइन में क्‍या चेंज आया है ?

अब माल जल्‍दी पहुंच जाता है। बार्डर पर ट्रक को पेपर चेक कराने के लिए भी नहीं रुकना पडता।

इस लाइन में पिछले पांच सालों में कितना चेंज आया है ?

अब आनलाइन बुकिंग, आनलाइन पेमेंट हो रही है।

डीजल के रेट बढने पर क्‍या भाडा भी बढना चाहिए ?

डीजल के रेट बढने से भाडा तो बढना ही चाहिए।

ओवरलोडिड पर रोक को क्या आप सही मानते है ?

ओवरलोड  सही है। इससे खर्चा निकल आता है।

ट्रांसंपोर्ट बिजनेस में क्‍या दिक्‍कते आ रही हैं ?

अब टैक्‍स, टोल टैक्‍स काफी बढ गए हैं। रोड पर आरटीओ, पुलिस तंग करती है

सरकार से आप क्या चाहते हैं ?

लोकल ट्रांसपोर्ट के लिए हैल्‍प लाइन नंबर होना चाहिए।

 

 

You may also like...