फास्‍ट टैग से टोल का भुगतान करना आसान हुआ है : transporter-vikky

विकी जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। दो गाडियों के साथ ट्रांसपोर्टस के बिजनेस की शुरूआत की ओर ट्रांसपोर्टस लाइन में खू‍ब सारी मेहनत की। विकी जी पे ट्रांसपोर्टस लाइन में मेहनत करके 7 ट्रक बनाए जो कि उनकी मेहनत का ही नतीजा है। विकी जी गाडियों को माल बुक करके देने का काम करते है। विकी जी ने बताया कि शुरू में ट्रांसपोर्टस का काम मंदा चला लेकिन उन्‍होंने इस लाइन में हिम्‍मत नही हारी ओर अपने काम को करते रहे फिर धीर धीरे काम बढिया चलने लगा। विकी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से फायदा यह होता है कि गाडियों को माल आसानी से मिल जाता है। गाडी में ऑनलाइन डीजल डलवा सकते है। गाडी के पेपर भी अब ऑनलाइन सिस्‍टम के प्रयोग से बनवाने आसान हो गए है। विकी ने बताया कि ई वे बिल के आने से बार्डर से बैरियर हट गए है। बार्डर से बैरियर हटने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है। गाडी को बार्डर पर रोका नही जाता है। गाडी समय से माल को पहुंचा कर वापिस आ जाती है। अब गाडियों में डीजल डलवाना आसान हुआ है। विकी जी ने बताया कि ई वे बिल के शुरू होने से ट्रांसपोर्टस लाइन मे काफी तरह के बदलाव देखने को मिलते है। बार्डर से बैरियर हट गए है। ई वे बिल पास होने पर पुलिस वाले भी परेशान नही करते है गाडी वाले को गाडी सीधा जाती है माल लेकर जहां गाडी को जाना होता है। ई वे बिल पास होने पर सेल्‍स टैक्‍स डिपाटमेंट वाले परेशान नही करते है। विकी जी ने बताया कि गाडियों में फास्‍ट टैग लगे होने से भी ट्रांसपोर्टस लाइन को बहुत फायदा होता है। ई वे बिल की तरह फास्‍ट टैग से भी ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा होने वाला है। फास्‍ट टैग से गाडी सीधा ही टोल बैरियर से निकल जाती है बिना रूके गाडी को जाने दिया जाता है। जिससे गाडी को काफी समय बच जाता है। पहले गाडियों को टोल का भुगतान करने में काफी समय वेस्‍ट करना पडता है। फास्‍ट टैग से टोल का भुगतान करना आसान हुआ है। विकी जी ने बताया कि नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट में चालान के रेट बढने से भष्‍ट्राचार बढ रहा है। विकी जी गाडी को अंडरलोड ही चलाते है। विकी जी ने बताया कि इस समय मार्केट में काम की मंदी की वजह से ट्रांसपोर्टस का काम मंदा चल रहा है। चालान के रेट कम होने चाहिए और ट्रांसपोर्टस का काम बढाने के लिए नई नई फैक्‍टरियां खुलनी चाहिए।

 

You may also like...