फास्ट टैग से ट्रांसपोर्टस बिजनेस में काफी हेल्प हुई है : transporter-ranbeer-singh
रणबीर सिंह जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। वे ट्रांसपोर्टस लाइन में गाडियों को बुक करवाने का काम करते है। लोगो की गाडियों को ट्रांसपोर्टस के काम के माल बुकिंग का काम करते है। रणबीर सिंह जी ने बताया कि गाडियों में जीपीएस के लगे होने से काफी फायदा होता है गाडी की लोकेशन को आसानी से चैक कर सकते है। गाडी का पता रहता है कि गाडी कहा पर खडी है और किस स्पीड से चल रही है। रणबीर सिंह जी ने बताया कि गाडियों में फास्ट टैग के लगे होने से काफी फायदा होता है। गाडी में फास्ट टैग लगे होने से गाडी को अब टोल बैरियर पर रूकने की जरूरत नही पडती है गाडी सीधा टोल बैरियर से निकल जाती है। गाडियों में फास्ट टैग के लगे होने से ट्रांसपोर्टस बिजनेस में काफी हेल्प हुई है। गाडी जल्दी माल लेकर आ जाती है। रणबीर सिंह जी ने बताया कि गाडियों में ई वे बिल के लगे होने से काफी फायदा होता है। ई वे बिल का ट्रांसपोर्टस लाइन में आने से काफी फायदा हुआ है। अब बार्डर पर गाडियों को रोक कर गाडी को चैक नही किया जाता है। ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस का काम काफी आसान हुआ है। बार्डर से पर्ची सिस्टम हट गाया है। अब हर राज्य में एंटरी करने पर अलग से पर्ची नही बनवानी पडती है। बार्डर को पार करने में अब दिक्कत नही होती है। रणबीर सिंह जी ने बताया कि इस बिजनेस में सबसे बडी दिक्कत तो इस बात को लेकर आ रही है कि अब ट्रांसपोर्टस लोग मिलकर कर काम नही करते है। ट्रांसपोर्टस में एकता की कमी होने की वजह से ट्रांसपोर्टस लाइन का काम मंदा होता जा रहा है। गाडी की किश्ते निकालनी मुश्किल हो जाती है। रणबीर सिंह जी ने बताया कि गाडियों को अंडरलोड चलाना सही रहता है। अंडरलोड गाडी को चलाने से फायदा यह होता है कि 99 प्रतिशत गाडी के ट्रायर सुरक्षित रहते है। अंडरलोड गाडी चलाने से डीजल की खपत कम होती है। रणबीर सिंह जी ने सुझाव दिया कि सभी ट्रांसपोर्टस को एकता कायम करके काम करना चाहिए जिससे ट्रांसपोर्टस का बिजनेस बढेगा।
Recent Comments