ई वे बिल से गाडी समय पर पंहुच जाती है : transporter-jagtar-singh
जगतार सिंह जी पंजाब के संगरूर के रहने वाले है। जगतार सिंह जी 20 सालों से ट्रांसपोर्टस लाइन में काम कर रहे है। जगतार सिंह जी ने बताया कि फास्ट टैग के शुरू होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा होगा। ई वे बिल की तरह फास्ट टैग भी ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए फायदेमंद है। जगतार सिंह ने बताया कि पहले ट्रांसपोर्टस लाइन के काम में काफी बचत थी लेकिन पिछले कुछ महीनों से ट्रांसपोर्ट लाइन में काम की मंदी होने की वजह से ट्रांसपोर्टस लाइन का काम कुछ खास चल नही रहा है। जब से नोट बंदी हुई है और जीएसटी लागू हुई है तब से ट्रांसपोर्टस लाइन में कमी आई है। इनका कहना है कि ट्रांसपोर्टस लाइन में ई वे बिल के आने से असली फायदा तो व्यपारियों को हुआ । ट्रांसपोर्टस को तो ये फायदा हुआ है कि गाडी समय पर पंहुच जाती है। जगतार सिंह ने कहा कि ओवरलोड गाडी के लिए सही नही है ओवरलोड तो हम मजबूरी में गाडी का खर्चा निकालने के लिए डालते है। गाडी में जीपीएस का काफी फयदा होता है गाडी को कंपनियां आसानी से माल दे देती है। ओवरलोड गाडी में नही होना चाहिए ओवरलोड गाडी चलाने से गाडी को ही नुकसान होता है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी का माल और गाडी दोनो ही सुरक्षित रहते है। जगतार सिंह ने बताया कि इस बिजनेस में सबसे बडी दिक्कत यह है कि किराये के रेट नही रहे। सभी चीजों के रेट मंहगे हो गए है इनका कहना है कि गाडी की लोडिंग और अंलोडिग के लिए गाडी को कई कई दिन तक खडे रहना पडता है। इनका सुझाव है कि एक तो डीजल और टोल टैक्स के रेट कम होने चाहिए दूसरा गाडी को लोडिंग और अंलोडिग के लिए काफी समय तक खडा करके रखते है। गाडी समय पर खाली कर देनी चाहिए ताकि और काम मिल सके।
Recent Comments