फास्‍ट टैग से काफी फायदा हो रहा है : transporter-gagandeep-singh

हिमाचल प्रदेश में रहने वाले गगनदीप सिंह पिछले 12 वर्षो से टांसपोर्ट लाइन से जुडे हुए है। गगनदीप सिंह का कहना है कि उन्‍होंने अपने काम की शुरूआत एक ट्रक से की थी। आज उनके पास अपने तीन ट्रक है। गगनदीप सिहं का कहना है कि उनके पिता भी  ट्रांसपोर्टस लाइन में काम कर चुके है। जिसकी वजह से उन्‍हें इस लाइन का अनुभव अपने पिता से ही मिला है। उनका कहना है कि अनुभव के साथ-साथ इस लाइन में संघर्ष भी करना पडा है । गंगनदीप सिंह जी ने बताया कि फास्‍ट टैग का ट्रांसपोर्टस लाइन में आने से काफी फायदा हो रहा है। फास्‍ट टैग से टोल बैरियर पर लगने वाली लंबी लाइन से छुटकारा मिल जाता है। गाडियों में फास्‍ट टैग लगने से गाडी सीधा टोल बैरियर से निकल जाती है। गगनदीप सिंह जी का कहना है कि  ट्रक सुविधा डाट काम से जुडे हुए है। उनका कहना है कि ट्रक सुविधा डाट काम से जुडने पर उन्‍हें बिजनेस में काफी सुविधा मिली है। उन्‍होंने कहा कि जीएसटी लगने की वजह से यूपी बोर्डर से बिहार तक गाडी भेजने तक फाइन भरना पडता  है। गाडी की ओपनिंग से लेकर क्‍लोजिंग तक बहुत पैसा खाते है। एक बार ताे इन्‍हे 70,000 रूपये भरने पडे पैमेंट करने के बाद भी गाडी को खडा करके रखते है, इस तरह की दिक्‍कत कम होनी चाहिए। गगनदीप ने कहां कि जीएसटी लगने के बाद चोरी कम हुई है। गगनदीप सिंह ने बताया कि यदि डीजल के रेट बढते है तो भाडा भी बढना चाहिए। वही इन्‍होंने कहा कि सडको की हालत कुछ हद तक सही है। गगनदीप जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि ओवरलोडिड वाहन एक तरफ जहां घटनाओं का कारण बनते है, वही भारी भरकम वाहनों की वजह से सडके भी टूटती है, लेंकिन उनका कहना है कि कुछ टांसपोर्टस मजबूरी में ओवरलोड वाहन लेकर चलते है, क्‍योकि कई बार डीजल व किस्‍तों का खर्च निकालना काफी मुश्किल हो जाता है। इस लिए कभी कभार गाडियों में ओवरलोड लडवा लेते है। अंडरलोड गाडी चलाना सुरक्षित रहता है।  अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है। गगनदीप सिंह जी सरकार से चाहते है कि दलालगिरी खत्‍म होनी चाहिए। टांसपोर्ट के बिजनेस में डीजल के रेट कम होने चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *