ज्‍यादा से ज्‍यादा इंडस्‍टी का काम बढना चाहिए: transporter-banty

बंटी जी पंजाब के लुधियाना शहर के रहने वाले है। बंटी जी को ट्रांसपोर्टस लाइन के साथ जुडे हुए आठ साल हो गए है। बंटी जी  मार्केट से गाडियों को लेकर गाडियों को माल बुक करके देने का काम करते है। उनका ट्रांसपोर्टस का बिजनेस अच्‍छा चल रहा है। बंटी जी का कहना है कि ऑनलाइन सिस्‍टम से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी तरह से बदलाव देखने को मिल रहे है। कैश के पास न होने पर अब गाडी में ऑनलाइन डीजल डलवा सकते है। गाडी के लिए ऑनलाइन माल बुक कर सकते है। ट्रांसपोर्टस लाइन में अब गाडी के पेपर भी ऑनलाइन बनावा सकते है। फास्‍ट टैग के चालू होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। फास्‍ट टैग की सहायता से टोल का भुगतान करना आसान हो गया है । अब गाडियों में फास्‍ट टैग के लगे होने से गाडियों को टोल बैरियर पर रूकने की जरूरत नही पडती है। गाडी सीधा ही टोल बैरियर से निकल जाती है और फास्‍ट टैग की सहायता से टोल का भुगतान हो जाता है। फास्‍ट टैग के आने से ट्रांसपोर्टस का टोल बैरियर पर वेस्‍ट होने वाला समय बच रहा है। उनका कहना है कि ई वे बिल के आने से बार्डर से बैरियर हट गए है बैरियर के हटने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। हर राज्‍य में एंटरी करने पर जो पैसा खर्च होता था उसमें अब बचत हो गई है। ई वे बिल के आने से बार्डर की परेशानी खत्‍म हो गई है। बंटी जी ने बताया कि गाडियों में नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट में संशोधन कर सरकार ने अच्‍छा कदम उठाया है। नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के चालू होने से सडक दुर्घना कम देखने को मिल रही है। बंटी जी ने बताया कि गाडियों को अंडरलोड ही चलाते है। सावधानी से गाडी चलाऐगे तो हमारा ही फायदा है। गाडी की सुरक्षा भी बनी रहती है अंडरलोड गाडी चलाने से और गाडी में रखे हुआ माल भी सुरक्षित रहता है। बंटी जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में अब कई तरह की परेशानियां देखने को मिल रही है। गाडी के डीजल के दाम आए दिन बढते है लेकिन कभी भी गाडियों के भाडे के रेट नही  बढते है। गाडी के इंश्‍योरेंस और टोल इतने महगे है। आज कल मार्केट में माल की मंदी की वजह से भी ट्रांसपोर्टस का काम बढिया नही चल रहा है। बंटी ने सुझाव दिया कि मार्केट में माल बढे , इसके लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा इंडस्‍टी का काम बढना चाहिए।

 

 

 

You may also like...