टोल टैक्स हट जाए तो ट्रांसपोर्टस की हो जाएगी बल्ले बल्ले : transporter yogesh
योगेश जी उतरप्रदेश में गोरखपुर के रहने वाले है। योगेश जी के पास खुद की कोई गाडी नही है। वे ट्रांसपाेर्टस लाइन में कमीशन बेस पर गाडियों को बुक करने का काम करते है। योगेश जी का कहना है कि अब ट्रांसपोर्ट लाइन में बहुत चेंज आ गया हे।। गाडियों में जीपीएस के लगे होने से गाडी के मालिक को काफी फायदा होता है और ट्रांसपोर्टस बिजनेस को भी काफी फायदा होता है। गाडियों में जीपीएस लगा हो तो जीपीएस की सहायता से गाडी का मालिक जब चाहे गाडी की लोकेशन का चैक कर के देख सकता है और ट्रांसपोट्रस बिजनेस को भी जीपीएस से काफी लाभ होता है कंपनी गाडी की लोकेशन को चैक करती रहती है कि गाडी माल लेकर कहा पहुंच गई है। योगेश जी ने बताया की ट्रांसपपोर्टस बिजनेस में ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी सुधार देखने को मिले है पहले गाडी को घण्टों घण्टों लाइनों में खडा रहना पडता था, लेकिन अब ई वे बिल से घण्टों लाइन में खडे रहने की समस्या समाप्त हुई है। अब रास्ते में गाडी वाले को कोई परेशान नही करता है गाडी सीधा माल पहुंचाकर वापिस आ जाती है। योगेश जी गाडियों में अंडरलोड को सही मानते है । उनका कहना है कि अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है गाडी की मेनटेनस बरकरार रहती है अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी में रखा माल भी सेफ रहता है और गाडी के पलटने का कम डर रहता है। योगेश जी ने बताया की ट्रांसपोर्टस बिजनेस में सबसे ज्यादा दिक्कत यह आ रही है कि टोल टैक्स काफी बढ गए है और डीजल के रेट भी आए दिन बढते ही रहते है जिससे की ट्रांसपोर्टस लाइन पर बुरा असर पडता है । पुलिस वाले भी ट्रांसपोर्टस को बहुत ही ज्यादा परेशान करते है। योगेश जी ने बताया किनए मोटर व्हीकल एक्ट के लगने से ट्रांसपोर्टस लाइन पर बहुत बुरा असर पड रहा है । चालान के रेट बढने से करप्शन काफी बढ रहा है और गरीब व्यक्ति जिसके पास एक गाडी है वह इतना चालान कहा से भर पाऐगा। जायज रेट होन चाहिए चालान के। योगेश जी का सुझाव है कि मार्केट में बडी बडी गाडियां निकल कर आ रही है । 25 टन की गाडिया आ रही है अब मार्केट में , इससे रोड जल्दी खराब हो रहे है सरकार को इन्हे बंद कर देना चाहिए। मार्केट में छोटी गाडिया ही चलनी चाहिए जैसे कि 15 टन की गाडी और 9 टन की ही गाडियां निकलनी चाहिए और टोल टैक्स हट जाऐ तो ट्रांसपोर्टस की तो बल्ले बल्ले हो जाऐगी।
Recent Comments