गाडि़यों में ओवरलोड राेकने के लिए कड़े नियम बनाने चाहिए : transporter-somnath

सोमनाथ जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। सोमनाथ जी ने बताया की उनके पास पांच गाडिया है । वे मार्केट में गाडियों की बुकिंग का काम करते है। सोमनाथ जी ने बताया कि प्रभु की कृपा से काम बढिया चल रहा है। सोमनाथ जी ने बताया कि नए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी चेंज आऐगा। इससे सडक दुर्घटनाएं कम होगी । सोमनाथ जी का कहना है कि सरकार ने मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को चालू कर पब्लिक सुधार में बहुत बडा कदम उठाया है। इसी तरह फास्‍ट टैग को शुरू कर सरकार ने बहुत ही अच्‍छा कदम उठाया है। फास्‍ट टैग के चालू होने से ट्रांसपोर्टस का काफी समय बच जाता है। अब गाडी को टोल बैरियर पर बिना रूके जाने दिया जायेगा अगर गाडी में फास्‍ट टैग लगा है। फास्‍ट टैग के चालू होने से अब गाडी को टोल के भुगतान के लिए टोल पर रूकना नही पडता है। गाडी को सीधा टोल से जाने दिया जाता है। सोमनाथ जी ने बताया कि वह अपनी गाडियों को अंडरलोड ही चलाते है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी का इंजन जल्‍दी से खराब नही होता है। अंडरलोड गाडी को चलाने से गाडी के ट्रांयरों की लाइफ बढ जाती है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी में रखा माल भी सेफ रहता है और ड्राइवर की जान भी सेफ रहती है। सोमनाथ जी ने बताया कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी सुधार देखने को मिलते है। ई वे बिल के आने से अब गाडी वाले को सेल्‍स टैक्‍स वाले परेशान नही कर सकते है।  गाडी वाले के पास में ई वे बिल होने पर गाडी को सीधा माल पहुंचाने के लिए जाने दिया जाता है। अब गाडी वाले को रास्‍ते में किसी भी तरह की कोई परेशानी नही आती है। सोमनाथ जी ने बताया की ट्रांसपोर्टस लाइन में इस समय सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत यह आ रही है। गाडी में 10 फुट से  माल की हाईट अधिक होने पर सरकार टैक्‍स वसूल करती है। ट्रांसपोर्टस लाइन में टैक्‍स के रेट काफी बढ गए है। टैक्‍स के रेट बढने से खर्चे गढ गए है। सोमनाथ जी का सुझाव है कि गाडि़यों में ओवरलोड राेकने के लिए कड़े नियम बनाने चाहिए।

You may also like...