फास्ट टैग से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा होगा : transporter-sanjay
संजय जी हरियाणा में भिवानी के रहने वाले है। संजय जी के पास स्वयं की कोई गाडी नही है । वे मार्केट से गाडियों को लेकर गाडियों को बुक करवाने का काम करते है। संजय जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से गाडी को अब ऑनलाइन आसानी से माल मिल सकता है। संजय जी ने बताया कि नया मोटर व्हीकल एक्ट फायदे मंद भी है और नुकसान दायक भी है। चलान के जायज रेट लिए जाए तो देश के हित में कार्य होगा। अगर चलान के रेट जरूरत से ज्यादा वसूल किए जाए तो यह देश में समस्या का कारण भी बन सकता है । संजय जी ने बताया कि फास्ट टैग से ट्रांसपोर्टर्स लाइन को काफी फायदा होगा । फास्ट टैग से टोल बैरियर पर लगने वाली लंबी लाइन से छुटकारा मिल जाएगा। गाड़ी माल लेकर जाती है तो रास्ते में कई टोल बैरियर पड़ते है। एक टोल बैरियर पर पांच से 10 मिनट लग जाते है। कई बार लाइन लंबी होने पर समय जाता लग जाता है। फास्ट टैग से गाड़ी आराम से टाेल बैरियर से निकल जाएगी। इससे गाड़ी के कई घंटे बचेगे। सरकार ने फास्ट टैग शुरू कर अच्छा कदम उठाया है। संजय जी ने ई वे बिल के बारे में कहा कि ई वे बिल के आने से बार्डर से बैरियर हट गए है। बार्डर से बैरियर के हटने के बाद गाडियों को बार्डर पर बार बार चैकिंग के लिए नही रूकना पडता है और गाडी समय से माल पहुंचा कर वापिस आ जाती है । जबकि पहले बार्डर से गाडी को निकालने के लिए घण्टों लाइन में खडे रखा जाता था।। संजय जी गाडियों में अंडरलोड ही डालते है । उनका कहना है कि अंडरलोड डालने से गाडी को चलाना आसान रहता है । संजय जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में सबसे ज्यादा परेशानी तो मार्केट के मंदी होने से आ रही है । आजकल गाडियों को काम नही मिल पा रहा है। संजय जी का सुझाव है कि मार्केट में काम बढना चाहिए और भाडे के रेट बढने चाहिए।
Recent Comments