मंदी जल्‍दी दूर हो जाएगी : transporter-ravinder

आगरा के रहने वाले रविंद्र जी पिछले 23 साल से ट्रांसपोर्ट लाइन में काम कर रहे है।  उन्‍होंने  इस लाइन में  अपना काम दो ट्रकों  से शुरू किया था।  लगातार कठिन परिश्रम करके आज उनके पास  अपने चार ट्रक है। उनका कहना है कि लाइन कोई भी हो, बिना मेहनत के कोई सफलता हासिल नहीं कर सकता। रविंद्र जी का कहना है कि  आनलाइन से इस बिजनेस में काफी फायदा हुआ है। आनलाइन की मदद से पैसे के लेन देन में काफी सुधार हुआ है। रविंद्र जी का कहना है कि वह ट्रक सुविधा डॉट कॉम से जुडे हुए है। अब बिजनेस से जुडी आवश्‍यक जानकारियां इंटरनेट से प्राप्‍त हो जाती है। जीपीएस लगने से गाड़ी पर निगरानी रखना भी आसान हुआ है। रविंद्र जी का कहना है कि ओवरलोडिड वाहनों से सडको पर अकसर जाम की स्‍थिती बनी रहती है जोकि अन्‍य वाहन चालकों के लिए सिर का दर्द बनती है। रविंद्र जी का मानना है कि पिछले पांच सालों में ट्रांसपोर्ट लाइन में काफी सुधार हुआ है। ई-वे बिल आया है, इससे बैरियर उठ गए है, जिससे गाडियां कम ही जगहों पर रूकती है। अगर ई-वे बिल हो तो गाडियां अपना माल लेकर सीधा  व्‍यापारी के पास रूकती है। इससे टाईम की बचत हो जाती है और समय पर माल पहुंच जाता है। माल समय पर पहुंचने से व्‍यापारी भी खुश रहते है। रविंद्र जी का मानना है कि इन दिनों मंदी के कारण काम कम हो गया हे। अब उतना माल नहीं निकल रहा है। कई इंडस्‍ट्री में माल का उत्‍पादन कम हो गया हे। कई फैक्ट्रियां ऐसी है, जिसमें काम ही बंद हो गया है। उन्‍हें उम्‍मीद है कि यह मंदी जल्‍दी दूर हो जाएगी और फिर से माल मिलने लगेगा। उनका सुझाव है कि सरकार ट्रांसपाेर्ट लाइन में टैक्‍स कम करें क्‍योंकि इस लाइन पर टैक्‍स की दर बहुत ज्‍यादा हे।

You may also like...