सरकार को डीजल के रेट एक बार मे ही बढा देने चाहिए ताकि भाडे के रेट तय हो सके : transporter-naresh-kumar-
नरेश कुमार जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। नरेश जी को ट्रांसपोर्टस लाइन में काम करते हुए काफी साल हो गए है। नरेश जी के पास 12 गाडिया है। नरेश कुमार जी ने मोटर व्हीकल एक्ट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चालान के रेट बढने से देश में सुधार होगा। लेकिन चालान के रेट काफी ज्यादा है, इसे कम किया जाना चाहिए। नरेश जी ने फास्ट टैग को ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए फायदेमंद बताया। उन्न्होंने कहा कि फास्ट टैग को शुरू करके सरकार ने काफी अच्छा कदम उठाया है। फास्ट टैग से टोल पर लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा मिल जाऐगा। नरेश जी ने बताया कि उन्होंने अपनी गाडियों में जीपीएस लगवाया हुआ है जो कि उनके काम में काफी फायदेमंद है। जीपीएस की सहायता से अपनी गाडी को आसानी से देख सकते है कि गाडी कहां पर माल लेकर पहुंच गई है। कई बार ड्राइवर लोगो को फोन करते है वो गाडी चला रहे होते है तो फोन उठा नही पाते तो हम जीपीएस की सहायता से गाडी को चैक करके देख लेते है। जीपीएस की सहायता से हर समय अपनी गाडी का पता रहता है कि गाडी कहां पर खडी है। नरेश जी ने बताया कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोट्रस का काम एक नंबर मे हो गया है अब उन्हे किसी तरह की कोई परेशानी नही रहती है। नरेश कुमार जी अपनी गाडियों में अंडरलोड ही डालते है उनका कहना है कि अंडरलोड डालने से पुलिस वाले भी परेशान नही करते है। अंडरलोड भर गाडी चलाने से गाडी मे रखा माल भी सुरक्षित रहता है। नरेश कुमार जी ने बताया कि इस समय मार्केट के डाऊन होने से ट्रांसपोर्टस का काम भी मंदा ही चल रहा है। जब से नोट बंदी हुई है तब से मार्केट डाऊन ही चल रही है। इंडस्टी में काम नही है। गाडियों को माल नही मिल रहा है जिसकी वजह से कई कई दिन गाडियां खाली खडी रहती है। नरेश कुमार जी का सुझाव है कि पहले डीजल के रेट कम थे। अब डीजल के रेट काफी ज्यादा है डीजल के रेट आए दिन बढने से भी भाडे के रेट नही बढ पा रहे है। सरकार को डीजल के रेट एक बार मे ही बढा देने चाहिए ताकि भाडे के रेट तय हो सके।
Recent Comments