चालान के रेट जायज होने चाहिए: transporter-munni
मुन्नी लाल जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। वे ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़े है। मुन्नी लाल जी ने अपनी गाडियों में जीपीएस लगवा रखा है। उनका कहना है कि जीपीएस की सहायता से गाडी के बारे में पूरी नॉलेज रहती है कि गाडी कहां पर पहुंच गई है। गाडी में जीपीएस के लगे होने से यह फायदा होता है कि जीपीएस की सहायता से गाडी को देख सकते है। गाडी माल लेकर कहां तक पहुंच गई है। मुन्नी लाल ने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर विचार रखते हुए कहा कि नए मोटर व्हीकल एक्ट से समाज में सुधार होगा। सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में कुछ संशोधन करके नए रूलस को पास किया है ताकि लोग यातायात नियमों का अच्छे से पालन करे। नए मोटर व्हीकल एक्ट में चालान के रेट बढाए है ताकि ज्यादा चालान के डर से लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे। मुन्नी लाल जी ने बताया कि सरकार ने फास्ट टैग को शुरू कर बहुत बढिया कदम उठाया है। फास्ट टैग के शुरू होने से ट्रांसपोर्टस को रास्ते में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिला है। पहले टोल पर गाडी वाले का समय वेस्ट हो जाता था। फास्ट टैग के आने से गाडी को अब टोल के भुगतान के लिए समय वेस्ट नही करना पडता है। अब गाडी सीधा टोल बैरियर से निकल जाती है। अब टोल बैरियर पर वेस्ट होने वाला समय बच जाता है और गाडी भी समय से माल पहुंचाकर वापिस आ जाती है। ई वे बिल की तरह फास्ट टैग भी ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए फायदेमंद है। ई वे बिल से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है। ई वे बिल के आने से माल के दो नंबर के होने का खतरा नही रहता है। ई वे बिल से ट्रांसपोर्टस का काम एक नंबर में चलता है। मुन्नी लाल जी का कहना है कि अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी की मेनटेनस बरकरार रहती है। अंडरलोड गाडी चलाने से ड्राइवर की जान जाने का खतरा भी नही रहता है। मुनी लाल ली ने बताया कि ट्रांसपोर्टस बिजनेस में सबसे ज्यादा दिक्कत तो इस बात को लेकर आ रही है कि टोल टैक्स काफी बढ गए है। हाईवे पर सडके सही नही है जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। मुनी लाल जी का सुझाव है कि सरकार को चालान के इतने हेवी रेट नही रखने चाहिए। चालान के रेट जायज होने चाहिए।
Recent Comments