इंश्‍योरेंस के रेट और टोल टैक्‍स कम हो : transporter-manoj

मनोज कुमार जी हरियाण में हिसार के रहने वाले है। मनोज जी मार्केट में गाडियां लगाते है। मनोज जी का ट्रांसपोर्टस का बिजनेस बढिया चल रहा है। मनोज कुमार जी ने बताया कि टांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी सुधार देखने को मिले है । अब कागजी कामों को करना आसान हुआ है ऑनलाइन पार्टी को पेमेंट कर सकते है। ऑनलाइन गाडी के लिए माल बुक करवा सकते है। मनोज कुमार जी ने बताया कि मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को शुरू कर सरकार ने बहुत ही अच्‍छा कदम उठाया है। चालान के रेट बढने से पब्लिक में सुधार होगा। सरकार ने सडक दुर्घनाओं पर काबू पाने के लिए हेवी चालान को लागू किया है। वाहन चालक यातायात नियमों का बिना पालन किए ही वाहनों को तेज गति से चलाते है जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। ड्राइवरों दवारा यातायात नियमों का पालन किए बिना गाडी चलाने वाले ड्राइवरों पर सरकार से भारी चालान के रेट रखे है। हेवी चालान के डर से व्‍यक्ति नियमों का पालन करेगा और दुर्घना भी कम ही होगी। मनोज कुमार जी ने बताया कि फास्‍ट टैग के लागू होने से ट्रांसपोर्टस लाइन पर काफी असर हुआ है। फास्‍ट टैग के प्रयोग से गाडी को बार बार टोल बैरियर पर रूकने की जरूरत नही पडती है। गाडी सीधा टोल बैरियर से निकल जाती है। जिससे गाडी का समय बच जाता है। एक गाडी माल लेकर जाती है तो रास्‍ते में कितने ही टोल पडते है। हर टोल पर गाडी को पांच से सात मिनट का समय लग जाता था। फास्‍ट टैग से अब गाडी को टोल पर रूकने की जरूरत नही है।  मनोज कुमार का सुझाव है कि सरकार को कुछ ऐसा करना चाहिए जिससे कि इंश्‍योरेंस के रेट कम और टोल टैक्‍स कम हो जिससे कि ट्रांसपोर्टस को प्रोफिट हो।

 

You may also like...