ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में नई पीढी के आने से काफी बदलाव आऐगा : transporter kirishan
कृष्ण लाल जी फाजालका के रहने वाले है। कृष्ण लाल जी ट्रांसपोर्टस लाइन में कमीशन बेस पर काम करते है, उनका कहना हैकि इस समय काम बढिया चल रहा है। कृष्ण जी का मानना है कि ट्रांसपोर्टस का काम लोकल ही मिलना चाहिए, लोकल काम मिले तो ट्रांसपोर्टस को काफी फायदा होता है। कृष्ण जी ने बताया की ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनालाइन होने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी काम आसान हुए है। गाडी के लिए माल के लिए ईधर उधर भटकना नही पडता है। गाडी के लिए ऑनलाइन ही माल बुक कर सकते है। ऑनलाइन ही गाडी के भाडे के रेट तय कर लिए जाते है यादि रेट अच्छा लगे तो गाडी को आसानी से बुक कर लिया जाता है। कृष्ण लाल जी ने बताया की ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी तरह के बदलाव देखने को मिले है, गाडी पहले तीन तीन दिन तक माल पहुंचाकर वापिस नही आती थी, अब गाडी समय से माल पहुंचाकर वापिस आ जाती है। बार्डर से बैरियर के उठने से गाडी को अब चैकिंग के लिए परेशान नही किया जाता है। कृष्ण जी गाडियों में ओवरलोड के बिल्कुल खिलाफ है। उनका मनना है कि गाडियों को ओवरलोड भरने से गाडी को काफी नुकसान होता है और हर समय हादसा होने का खतरा बना रहता है इसलिए गाडियों को अंडरलोड चलाना ही पंसद करते है । कृष्ण लाल जी ने बताया की ट्रांसपोर्टस बिजनेस में इस समय सबसे बडी समस्या यह है कि मंहगाई बढ गई है और मार्केट में माल की कमी है। मार्केट में मंदी होने की वजह से ट्रांसपोर्टस का काम काफी कम हो गया है। कृष्ण लाल जी का कहना है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में नई पीढी के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी बदलाव आऐगा क्योंकि नई पीढी नई तकनीको का प्रयोग करना भली भांति जानती है जिससे ट्रांसपोर्टस का काम और भी बढ जाऐगा। कृष्ण लाल जी का सुझाव है कि पहले ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में मंहगाई कम थी और भाडा ज्यादा था आज के समय में महगाई बढ गई है डीजल के रेट बढे है जो कि कम होने चाहिए और टोल टैक्स मे रियायत मिलनी चाहिए और महंगाई कम होनी चाहिए तभी फायदा हो सकता है ट्रांसपोर्टस को।
Recent Comments