टोल पर लगने वाली लंबी लाइनों की समस्‍या फास्‍ट टैग के आने से सोल्‍व हो गई :transporter-jagdish

जगदीश जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। जगदीश जी ट्रांसपोर्टस का काम करते है। जगदीश जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस का काम बढिया चल रहा है। जगदीश जी ने बताया कि ट्रांसपोट्रस लाइन में फास्‍ट टैग के आने से ट्रांसपोट्रस लाइन को काफी फायदा हो रहा है। अब टोल पर लगने वाली लंबी लाइनों की समस्‍या फास्‍ट टैग के आने से सोल्‍व हो गई है। एक गाडी माल लेकर जाती है तो रास्‍ते में कई टोल बैरियर पडते है। एक टोल पर कम से कम पांच से दस मिनट का समय लगता है। कई बार ज्‍यादा लंबी लाइन होने पर समय ज्‍यादा भी लग सकता है। फास्‍ट टैग से गाडी आराम से टो बैरियर से निकल जाएगी। जगदीश जी ने मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के बारे में बताया कि मोटर व्‍हीकल एक्‍ट गाडी की सुरक्षा व सडक सुरक्षा को ध्‍यान मे रखते हुए शुरू किया गया है। जो व्‍यक्ति गाडी को सही नियमों अनुसान नही चलाता है सरकार ने उस पर भारी चालान शुरू किए है। दुर्घटना को कंट्रोल में करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के लागू होने से दुर्घना कम हुई है। ड्राइवर लोग भी गाडी को सही नियम अनुसार चला रहे। जगदीश जी का कहना है कि ई वे बिल की तरह मोटर बाईकल एक्‍ट भी फायदे मंद हो रहा है। ई वे बिल के आने से बार्डर पर अब लाइनों की भारी भीड नही लगती है बार्डर से बैरियर हटने से काम आसान हो गया है। अब हर स्‍टेट मे पर्ची नही बनवानी पडती है। ई वे बिल पास में हो तो गाडी को सीधा जाने दिया जाता है। जगदीश जी गाडियों में अंडरलोड को ही डालते है अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी की लाइफ बढती है। गाडी के ट्रांयर भी अपने समय से ज्‍यादा चलते है। जगदीश जीने बताया कि ट्रांसपोट्रस बिजनेस मे सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत तो टोल टैक्‍स को लेकर आ रही है। डीजल के रेट बढने से काम में दिक्‍कत होती है। जगदीश जी का सुझाव है कि गाडियों को अंडरलोड ही चलाना चाहिए। ओवरलोड से गाडी  चलाने से दुर्घटना होने का भय हर समय रहता है।

 

You may also like...