फास्ट टैग ट्रासंपोर्टस लाइन के लिए काफी मददगार है : transporter-inderjeet-singh
इंदरजीत सिंह जी पंजाब के लुधियाना के रहने वाले है। इंदरजीत सिंह जी ट्रांसपोर्टस लाइन में कमीशन एजेंट का काम करते है। गाडियों को कमीशन बेस पर बुक करने का काम करते है। इंदरजीत सिंह जी ने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताया कि सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट को शुरूकर सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट को सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिन प्रति दिन होने वाली सड़क दुर्घनाओं को काबू में किया है।सरकार ने पब्लिक सुधार के लिए बहुत ही अच्छा कदम उठाया है। इदरजीत सिंह जी ने फास्ट टैग पर अपने विचार रखते हुए कहा कि फास्ट टैग ट्रासंपोर्टस लाइन के लिए काफी मददगार है। फास्ट टैग के इस्तेमाल से ट्रांसपोर्टस को काफी फायदा होने वाला है। फास्ट टैग से गाडी बैरियर से सीधी निकल जाती है। एक गाडी वाले का काफी समय बच जाता है। अब गाडियों को टोल बैरियर पर रूक कर नही करना होगा टोल का भुगतान। फास्ट टैग की सहायता से अब काम काफी आसान हो गया है। इंदरजीत सिंह जी ने बताया कि ई वे बिल से ट्रांसपोर्टस लाइन काे काफी फायदा होता है। ई वे बिल के आने से सेल्स टैक्स वाले गाडी को वे वहज तंग नही कर सकते है। ई वे बिल के आने से बार्डर से बैरियर उठ गए है बार्डर से बैरियर के उठने से यह फायदा हुआ है कि अब गाडी को बार्डर पर गाडी चैकिंग के लिए काफी समय तक रूकना नही पडता है। गाडी आसानी से माल लेकर जाती है। गाडी आसानी से बार्डर से माल लेकर आती है किसी भी तरह कि अब कोई दिक्कत नही होती है। इंदरजीत सिंह जी ने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम से गाडी को माल आसानी से मिल जाता है। ऑनलाइन से गाडी के पेपर आसानी से बन जाते है। ऑनलाइन सिस्टम से गाडी को आसानी से पेमेंट भी कर सकते है। इंदरजीत सिंह जी गाडियों को अंडरलोड ही चलाते है। उनका कहना है कि अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है। गाडी में ओवरलोड डालने से गाडी को नुकसान होता है। ओवरलोड डालने से गाडी के टायर फटने का भय रहता है और गाडी के दुर्घना ग्रस्त होने का डर रहता है। इंदरजीत सिंह जी ने बताया कि इन दिनों मार्केट के काम में ही मंदी छाई हुई है। इंदरजीत सिंह जी ने सुझाव दिया कि बाहर की कंपनियां या फिर देश की कंपनियां इंवेस्ट करेगी तो ही काम चल सकेगा ट्रांसपोर्टस लाइन का।
Recent Comments