70 किलोमीटर की दूरी पर टोल बैरियर आने का सरकार का दावा गलत : transporter-bhupender-singh

भूपिन्‍द्र सिंह जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। भूपिन्‍द्र जी ने ट्रांसपोर्टस लाइन में काम  किया। भूपिन्‍द्र जी ने ट्रांसपोर्टस लाइन में काम करते करते अपना ट्रांसपोर्टस का काम शुरू कर लिया। भूपिन्‍द्र जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस का काम बढिया चल रहा है। अब ट्रांसपोर्टस लाइन मे पहले के मुकाबले काफी चेंज आ गया है। भूपिन्‍द्र जी का कहना है कि मोटर व्‍हीकल एक्‍ट को शुरू कर सरकार ने बहुत ही बढिया कदम उठाया है। मोटर व्‍हीकल एक्‍ट सरकार ने उन लोगों के लिए शुरू किया है जो यातायात नियमों का पालन नही करते है सरकार ने उनके लिए हेवी चालान की राशि तय की है। सडक दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए सरकार ने मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के जरिए चालान के रेट के हेवी किया ताकि जनता हेवी चालान के डर से यातायात नियमों का पालन करे। भूपिन्‍द्र सिंह जी ने बताया कि फास्‍ट टैग के शुरू होने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी सुधार देखने को मिले है। गाडी को टोल बैरियर पर रोक कर टोल जमा करने के झंझट से मुक्‍ती मिली है। भूपिन्‍द्र सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस का काफी काम आसान हुआ है। गाडी को माल बुक करवाने के लिए इधर उधर भटकना नही पडता है। भूपिन्‍द्र सिंह जी ने बताया कि जीपीएस की सहायाता से गाडी पर हर समय नजर रख सकते है। ड्रावइर लोगा कई बार गाडी को काफी स्‍पीड से चलाते है जीपीएस की सहायता से पता रहता है गाडी कहां है और किस स्‍पीड से चल रही है। भूपिन्‍द्र जी ने ई वे बिल के बारे में विचार रखते हुए कहा कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है। ई वे बिल के आने से बार्डर से बैरियर हट गए है बैरियर के हटने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा होता है। अब हर स्‍टेट में एंटरी करनी की अलग से पर्ची नही बनवानी पडती है। ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन का काम एक नंबर में हुआ है। भूपिन्‍द्र सिंह जी ने बताया कि गाडियों को ओवरलोड चलाने से गाडी को ही नुकसान होता है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी सुरक्षित रहती है। दुर्घटना होने का चांस भी कम रहता है। गाडी को हमेशा ही अंडरलोड चलाना चाहिए। भूपिन्‍द्र सिंह जी ने ट्रांसपोर्टस लाइन में होने वाली परेशानी के बारे में बताया कि इंडस्‍टी में काम न होने की वजह से ट्रांसपोर्टस का बिजनेस काफी कम चल रहा है।भूपिन्‍द्र सिंह जी ने बताया कि रोड टैक्‍स या टोल टैक्‍स मे से एक टैक्‍स लेना चाहिए। सरकार ने यह दावा किया था कि टोल टैक्‍स 70 किलोमीटर की दूरी पर आऐगा लेकिन यह दावा गलत साबित हुआ है। हर दस किलोमीटर की दूरी पर टोल नाका आता है।

 

You may also like...