इंडिया में हर काम डिजिटल होता जा रहा है : transporter-angrej
अंंग्रेज सिंह जी में नवां शहर के रहने वाले है। अंगेज सिंह जी के पास एक गाडी है। ट्रक यूनियन के साथ जुडे है। ट्रक यूनियन के साथ मिलकर काम करते है। अंग्रेज सिंह जी ने बताया कि फास्ट टैग के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी लाभ होगा। फास्ट टैग को शुरू कर सरकार ने बहुत ही अच्छा कदम उठाया है। जब गाडी माल लेकर टोल बैरियर से निकलती है ताे रास्ते में कई टोल पडते है। अब गाडी को टोल बैरियर पर नही रूकना पडेगा। अब टोल बैरियर पर लगने वाला समय बच जायेगा। फास्ट टैग की सहायता से गाडी को सीधा टोल बैरियर से जाने दिया जायेगा जिससे ट्रांसपोर्टस का काफी समय बच जायेगा। अंग्रेज सिंह ने बताया मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी सुधार हुआ है। चालान के रेट बढने से दुर्घनाओं पर काबू पाया गया है, । चालकों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे दुर्घनाएं काफी कम हो। सरकार ने चालान के रेट को बढा कर अच्छा कदम उठाया है। देश में दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए सरकार ने इतने हेवी चालान के रेट तय किए है ताकि हेवी चालान के रेट के डर से यातायात नियमों का पालन हो और सडक दुर्घटनाएं कम हो। अंग्रेज सिंह जी ने बताया कि आज कल इंडिया में हर काम डिजिटल होता जा रहा है। आज कल गाडी को माल पाने के लिए ऑनलाइन गाडी को बुक कर सकते है। ट्रांसपोट्रस लाइप में ई वे बिल के आने से काफी फायदा हुआ है। अब बार्डर पर गाडी वाले को पुलिस वाले परेशान नही करते है। गाडी की चैकिंग के लिए अब बार्डर पर लंबी लाइने नही लगती है। बार्डर से बैरियर उठने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है। गाडी के भाडे भी ऑनलाइन तय करके गाडी को बुक कर सकते है। ऑनलाइन सिस्टम के आने से गाडी को माल मिलने में परेशानी नही होती है। उनका मानना है कि इस बिजनेस मे सबसे बडी दिक्कत यह आ रही है कि एक तो भाडे के रेट नही मिलते है।
Recent Comments