इंडस्टी में काम बढे तो ट्रांसपोर्टस का काम बढेगा : transporter kamal singh
कमल सिंह जी पंजाब में लुधियाना के रहने वाले है। वे कई सालों से ट्रांसपोर्ट लाइन से जुड़े है। कमल सिंह जी गाडियों को बुक करवाने का काम करते है। इनका कहना है कि इनका काम बढिया चल रहा है। जब से ट्रांसपोर्टस के काम की शुरूआत की है तब से लेकर अब तक यह चेज देखने को मिला है अब काम पहले से मंदा हो गया है। वे कहते है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस के ऑनलाइन होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है। ऑनलाइन ही गाडियों को आसनी से बुक करके गाडी को माल मिल जाता है। ट्रांसपोर्टस लाइन का काम ऑनलाइन होने से गाडी को आसानी से माल मिल जाता है। गाडियों में जीपीएस के लगे होने से गाडी की लोकेशन को आसनी से देख सकते है । जीपीएस की सहायता से आसनी से गाडी की लोकेशन को देख सकते है। गाडी किस स्पीड से चल रही है ,यह भी जीपीएस की सहायता से देख सकते है। गाडियों में जीपीएस के लगे होने से ड्राइवर लोग झूठ बोलकर गाडी को ईधर उधर नही लेकर जा सकते है । ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी फायदा हुआ है। ई वे बिल के आने से बैरियर उठ गए है। बैरियर के उठने से अब गाडी को आने जाने में कोई दिक्कत नही होती अब गाडी सीधा माल लेकर पहुंच जाती है। कमल सिंह जी गाडियों को ओवरलोड चलाने को बिल्कुल ही गलत मानते है । इनका कहना है कि गाडियों को अंडरलोड चलाने से गाडी को नुकसान नही होता है और गाडी की सेफटी बनी रहती है।। इनका मानना है कि इस बिजनेस में सबसे बडी दिक्कत यह आ रही है कि मार्केट में भाडे के रेट नही मिल रहे है। इंडस्टी में काम के कम होने से ट्रांसपोर्टस के बिजनेस पर ज्यादा असर हुआ है, तभी करके ट्रांसपोर्टस का काम कम हुआ है। इनका सुझाव है कि इंडस्टी में काम बढना चाहिए तभी ही ट्रांसपोर्टस का काम बढेगा। मार्केट में माल आऐगा तभी काम बढेगा ट्रांसपोर्टस का।
Recent Comments