फास्ट टैग लगवाने के काफी फायदे है : Inderjeet Singh
इंदरजीत सिंह पंजाब में चण्डीगढ के रहने वाले है। इंदरजीत सिंह के पास खुद की दो गाडियां है । इन्होंने अपना खुद का ट्रांसपोर्टस का काम खाेल लिया है। इंदरजीत सिंह जी ने बताया कि इनका ट्रांसपोर्टस का काम बढिया चल रहा है। इंदरजीत सिंह जी का कहना है कि गाडियों में जीपीएस के काफी फायदे है । गाडी में जीपीएस लगा हो तो गाडी की लोकेशन को आसानी से देख कर पता लगाया जा सकता है कि गाडी कहां पर पहुंच गई है। इंदरजीत सिंह जी ने बताया कि गाडियों में फास्ट टैग लगवाने के काफी फायदे है । फास्टैग की सहायता से समय की बचत होती है । फास्ट टैग की सहायता से गाडियों को टोल पर नहीं रुकना पडे़गा, इससे समय भी बच जाएगा। इससे ट्रांसपोर्टस बिजनेस को फायदा होगा। इंदरजीत सिंह जी ने कहा कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस को काफी लाभ हुआ है। गाडी समय से पार्टी को माल पहुंचाकर वापिस आ जाती है। ई वे बिल हो तो गाडी वाले को सेल्स टैक्स वाले परेशान नही करते गाडी को सीधा जाने देते है। पुलिस वाले भी परेशान नही करते है , ई वे बिल पास में हो तो। इंदरजीत सिंह जी का मानना है कि गाडियों में ओवरलोड तो बिल्कुल भी नही डालना चाहिए, ओवरलोड से गाडी को नुकसान होता है। गाडियों को अंडरलोड चलाना चाहिए अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी सुरक्षित रहती है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी के टायर भी जल्दी नहीं घिसते। इंदरजीत सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में कई दिक्कत है , डीजल का रेट काफी बढ गया है, लेकिन भाड़ा नहीं बढा। गाडी के इंश्योरेंस के रेट भी काफी बढ गए है। गाडी को माल मिलने में दिक्कत हो रही है आसानी से माल नही मिल रहा है गाडी को । इंदरजीत सिंह जी का सुझाव है कि टोल टैक्स और रोड टैक्स में से एक टैक्स लगना चाहिए।
Recent Comments