पेमेंट चैक के जरिए न होकर कैश होनी चाहिए : transporter पवन सिंह जी
पवन सिंह जी पंजाब में राजपुरा के रहने वाले है। उन्होंने एक गाडी के साथ ट्रांसपोर्टस के काम की शुरूआत की थी ।आज भी इनके पास खुद की एक ही गाडी है। पवन सिंह जी ने बताया कि भगवान की कृपा से इनका काम बहुत ही बढिया चल रहा है। जब काम की शुरूआत की थी तब भी काम बढिया चल रहा था और आज भी भगवान की दया से काम अच्छा ही चल रहा है। पवन सिंह जी ने बताया कि ट्रांसपोर्टस बिजनेस के online होने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हो रहा है । लेकिन ऑनलाइन पेमेंट नही होनी चाहिए, कैश में पैसा मिलना चाहिए ।रास्ते में कई तरह की दिक्कत आती है, पैसा पास में हो तो पैसे का इस्तेमाल कर सकते है।चैक पास में हो तो पैसे को यूज नही कर सकते है। पवन सिंह कहते है कि ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा हुआ है। ई वे बिल के आने बार्डर से बैरियर उठ गए है । बार्डर से बैरियर के उठने से रास्ते में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही आती है ।अब गाडी को बार बार चैकिंग के लिए रूकना नही पडता है । गाडी भी समय से माल पहुंचाकर वापिस आ जाती है। पवन सिंह जी गाडी में overload के खिलाफ है। उनका कहना है कि गाडी में ओवरलोड डालने से गाडी को काफी नुकसान होता है। गाडी में ओवरलोड डालने से गाडी को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। गाडी के टायर फट जाते है। लेकिन अंडरलोड गाडी को चलाने से गाडी की मेनटेनस बनी रहती है और गाडी को ज्यादा नुकसान नही होता है। पवन सिंह जी का कहना है कि पार्टी वाले चैक पकडवा देते है जिससे रास्ते में कई तरह की परेशानियां आती है। रास्ते मे रोटी खाने में भी परेशानी होती है। पवन सिंह जी का सुझाव है कि पेमेंट चैक के जरिए न की जाए, पेमेंट कैश के जरिए होनी चाहिए ताकि रास्ते में होने वाली परेशानियों को आसानी से हल किया जा सके।
Recent Comments