टैक्स एक बार लेने से काफी करप्शन खत्म हो जाएगा: transporter जनदीप सिंह
जनदीप सिंह जी पंजाब में चण्डीगढ के रहने वाले है। जनदीप जी ने एक गाडी के साथ ट्रांसपोर्टस का काम शुरू किया था ।आज इनके पास खुद की पांच गाडियां है। जनदीप सिंह जी ई वे बिल लांग टाईम के लिए रहे तो इसे ट्रांसपोर्टस लाइन के लिए फायदेमंद बताते है। उनका कहना है कि आनलाइन सिस्टम से इस लाइन को काफी फायदा हुआ है। गाडियों में gps के होने से गाडी की लोकेशन को आसनी से देखा जा सकता है। जीपीएस के लगे होने गाडी के बारे में पूरी जानकारी को आसानी से जीपीएस की सहायता से देख सकते है कि गाडी कहां पहुंच गई है और किस स्पीड से चल रही है और कितने समय में माल लेकर पहुंचेगी, ये सब जानकारी जीपीएस की सहायता से देख सकते है। जनदीप सिंह जी गाडियों में underload को सही मानते है । उनका कहना है कि अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी की सेफटी बनी रहती है और गाडी की कंडीशन भी अच्छी रहती है । जनदीप सिंह का कहना है कि इस लाइन में आनलाइन सिस्टम के आने से पढे लिखे युवा इस लाइन में आए तो उन्हें फायदा होगा क्योंकि पढे लिखे होने से वे आनलाइन की अच्छी समझ रखते है। जबकि पुराने लोगों को आनलाइन की इतनी अच्छी समझ नहीं है। जनदीप सिंह जी का सुझाव है कि गाडी वाले से कई तरह के टैक्स के टैक्स वसूल किए जाते है वह टैक्स किश्तों मे न लेकर एक ही बार वसूल कर लेने चाहिए और टैक्स सिस्टम को ही खत्म कर देना चाहिए, ऐसा करने से देश में काफी करपॅशन खत्म हो जाएगा।
Recent Comments