ट्रांसपोर्टस बिजनेस ऑनलाइन हो रहा है : transporter-amarjeet-singh
अमरजीत सिंह जी पंजाब में डेराबसी के रहने वाले है। इनका कहना है कि इन्होंने दो गाडियों से काम शुरू किया था आज भी इनके पास खुद की दो गाडियां है। इनका कहना है कि इनका बिजनेस ठीक चल रहा है। फास्ट टैग के बारे में उनका कहना है कि यह सिस्टम सही है। इससे गाड़ी का बहुत समय बच जाएगा। कई बार टोल टैक्स में लंबी लाइन लगी होने से टोल पार करने में काफी समय लग जाता है। फास्ट टैग शुरू होने के बाद ट्रांसपोर्टर को एक ओर अच्छी सुविधा मिल जाएगी। उनका कहना है कि आज ट्रांसपोर्टस बिजनेस ऑनलाइन हो रहा है ।ऑनलाइन सिस्टम से इस सिस्टम को काफी फायदा हो रहा है। गाडियों में जीपीएस के होने से गाडियों की लोकेशन का पता रहता है। अब हम किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। ई वे बिल से इस लाइन को काफी फायदा हो रहा है, ई वे बिल के आने से सारा काम एक नंबर में हो गया है अब काम खत्म हो गया है। बार्डर पर समय बच जाता है बैरियर के उठने से गाडी समय से माल लेकर पहुंच जाती है। अमरजीत जी गाडी में ओवरलोड को सही नही मानते है। इनका कहना है कि गाडी में आेवरलोड डालने से गाडी को नुकसान होता है। गाडी को अंडरलोड चलाना ही सही रहता है। इनका कहना है कि यदि गाडी को अंडरलोड चलाने पर गाडियों को भाडे के रेट सही मिले तो अंडरलोड गाडी के लिए सबसे वेस्ट है। अंडरलोड गाडी चलाने से गाडी को किसी भी तरह का कोई नुकसान नही होता है। उनका मानना है कि इस बिजनेस में सबसे बडी दिक्कत यह आ रही है गाडी को माल नही मिल रहा है । इनका सुझाव है कि इस बिजनेस में यह फायदा है कि गाडी को जल्दी माल मिले तो यह बिजनेस बहुत ही बढिया चलेगा।
Recent Comments