दो गाडियों का माल एक गाडी में लादेंगे तो ट्रांसपोर्टर्स को ही नुकसान हाेगा : transporter-charanjeet-singh
चरणजीत सिंह जी पंजाब में पटियाला के रहने वाले है। इन्होंने एक गाडी के साथ ट्रांसपोर्टस के बिजनेस की शुरूआत की थी। आज इनके पास खुद की पांच गाडियां है। इनका कहना है कि ट्रांसपोर्ट लाइन में काफी कुछ आनलाइन हो गया है लेकिन यदि ट्रांसपोर्टस लाइन पूरी तरह ऑनलाइन हो जाए तो इस बिजनेस को काफी फायदा होगा, काम बढियां चलेगा ट्रांसपोर्टस के ऑनलाइन होने से। उनका कहना है कि ई वे बिल का ट्रांसपोर्टस लाइन को काफी फायदा भी हुआ है और नुकसान भी हो रहा है । अब बार्डर से बैरियर उठने से तो काफी फायदा हुआ है और नुकसान यह हुआ है कि ई वे बिल के आने से छोटी मोटी ट्रांसपोर्ट कंपनी का काम काफी मंदा चला गया है। चरणजीत सिंह जी ओवरलोड को गाडियों मे बिल्कुल ही गलत मानते है । उनका कहना है कि जहां पर दो गाडियों का माल एक ही गाडी लेकर जा रही है तो उससे नुकसान होता है। एक तो गाडी को नुकसान होता है और दो गाडियों के काम में भी नुकसान होता है ओवरलोड वाले को भी कुछ बचत नही होती है । गाडी के टायर फटने का डर अलग बना रहता है। उनका कहना है कि इस बिजनेस में सबसे बडी दिक्कत यह आ रही है कि एक तो कंपनी वाले चैक के जरिए पेमेंट करते है। चैक के जरिए पेमेंट करने से गाडी वाले का समय खराब होता है । ऊपर से गाडी वाले को रास्ते में पैसे की जरूरत हो तो उसके पास पैसे न होने की वजह से परेशानी का सामना करना पडता है। इनका सुझाव है कि डीजल के रेट कम होने चाहिए और टोल टैक्स को कम करे सरकार। टोल बंद तो नही हो सकता है लेकिन टोल के लिमिट के रेट लगने चाहिए जिससे हर कोई आसानी से पे कर सके।
Recent Comments