युवा transporter गुरप्रीत सिंह ने ट्रांसपोर्ट लाइन में online सिस्‍टम का पूरा फायदा उठाकर पाई सफलता

* गुरप्रीत सिंह मानते है कि अब ट्रांसपोर्ट लाइन का एरिया बढा है

युवाओें की सोच कुछ अलग होती है ओर काम करने का तरीका भी। ऐसे कई उदाहरण भी है जिसमें युवाओं ने अपने दम पर सफलता पाई है। पंजाब के युवा गुरप्रीत सिंह भी उन युवाओं में से एक है। ट्रांसपोर्ट लाइन में इन्‍ होने अपनी सोच के साथ काम किया और जल्‍द सफलता भी पा ली। ट्रांसपोर्ट लाइन में आन लाइन सिस्‍टम का भी इन्‍होंने पूरा फायदा उठाया। आइए बात करते है गुरप्रीत सिंह से …
गुरप्रीत सिंह जी पंजाब में राममण्‍डी के रहने वाले है।  इन्‍होंने एक ट्रक के साथ ट्रांसपोर्टस  के काम की शुरूआत की थी अब इनके पास खुद की तीन गाडियां है। गुरप्रीत अपने सक्‍सेज का राज बताते हुए कहते है कि मैने ट्रांसपोर्ट के साथ अच्‍छा कान्‍टेक्‍ट बनाया। साथ ही इस लाइन से जुडे हर लोगों के साथ बढिया व्‍यवहार रखा, जिसका मुझे फायदा भी हुआ। ट्रांसपोर्ट लाइन में आए बदलाव के बारे में गुरप्रीत बताते है  कि जब मैने इस काम की शुरूआत की है, तब से लेकर अब तक यह चेंज देखने को मिला है कि अब ट्रांसपोर्ट  लाइन का  ऐरिया बढा है। इससे लोगोें के साथ कोनटैक्‍ट भी बढा है। गुरप्रीत बताते है कि बैंक के साथ अच्‍छे रिलेशन बनाकर मैनेअपने काम को कामयाब बनाया  है। बैंक से गाडी फाइनेंस करवाकर समय पर उसकी इंस्‍टालमेंट देते रहे। इससे एक तो आपका कर्जा उतरेगा, दूसरे बैंक की नजर में आपकी गुडविल बनेगी, जिससे आप दोबारा लोन ले सकते है। इनका कहना है  कि र्टांसपोर्ट  बिजनेस के ऑनलाइन होने से इस लाइन को फायदा हो रहा है। ईग् वे बिल से कागज चेक करवानेकी जरूरत नही पडती। अब पेमेंट भी आनलालइन हो जाती है। साथ ही फास्‍ट टैग  और जीपीएस से भी ट्रांसपोर्ट लाइन को काफी फायदा हुआ है। ट्रांसपोर्ट लाइन में कैरियर बनाने वाले युवाओंं को गुरप्रीत सिंह सलाह देते है कि वे मेहनत से न घबराएं और आनलाइन सिस्‍टम का पूरा फायदा उठाएं तो इस लाइन में सक्‍सेज जरूर मिलेगी।

 

You may also like...