गाडी को अंडरलोड चलाना ही सही है : transporter-sukhdev-singh
सुखदेव सिंह जी 20 सालों से ट्रांसपोर्ट लाइन में काम कर रहे है। वे पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले है। इनका कहना है कि जब इन्होंने काम की शुरूआत की थी तब इनके पास खुद का एक ही ट्रक था अपनी मेहनत और लगन से धीरे-धीरे पांच ट्रक तैयार किए और अपने काम को आगे बढाया । आज के डिजिटल युग में सुखदेव सिंह जी मोबाइल का ही प्रयोग करते है। सुखदेव सिंह जी ऑनलाइन सुविधा का उपयोग नही करना चाहते जिससे इन्हे इनके खाली ट्रक के लिए माल मिल सके। इनका कहना है कि ये एक यूनियन के साथ जुडे हुए है जिससे इन्हे इनके ट्रक के लिए माल मिल जाता है । इनका कहना है कि जीएसटी लगने के बाद ट्रांसपोर्ट लाइन में यह चेंज आया है कि एक तो माल उठाने से लेकर भाडे के रेट को लेकर काफी चेंज देखने को मिला है। पिछले 20 सालो से यह देखने को मिला है कि अब इंश्योरेंस काफी बढ गए है। टायर के रेट काफी हद तक बढ गए है। इनका कहना है कि जिस हिसाब से डीजल और टोल टैक्स के रेट बढते है उस हिसाब से भाडे के रेट नही बढते है। इनका मानना है कि गाडी को अंडरलोड चलाना ही सही है। इनका कहना है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पडता है। डीजल के रेट बढने से दिक्कत आती है और टैक्स आए दिन बढ रहे है उसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पडता है। रोड पर आरटीओ व पुलिस वाले तंग करते है, इस तरह की दिक्कत तो आए दिन आती रहती है। इनका कहना है कि आए साल लाखो के हिसाब से टैक्स पे करते है, लेकिन सरकार इस बिजनेस को कोई रियायत नहीं देती है। सरकार को इस बिजनेस में टैक्स कम करने चाहिए। टोल टैक्स और रोड टैक्स में से एक टैक्स ही लेना चाहिए।
Recent Comments