ओवरलोड को खत्‍म करने के लिए कड़े नियम बनाए सरकार : transporter-mohinder-singh

मोहिंद्र सिंह जी  पंजाब के राजपुरा के रहने वाले है। ट्रांसपोर्ट लाइन में  काम करते हुए इन्‍हे  नौ साल हो गए है । इनका कहना है कि  जब इन्‍होंने काम की शुरूआत की थी तब एक ही ट्रक था। इन्‍होंने कड़ी मेहनत के साथ अपने पांच ट्रक बनाए। वे इस लाइन में खूब आगे बढना चाहते है। इसके लिए वे दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे है। मोहिंद्र सिंह जी  का कहना है कि यह ऑनलाइन ट्रांसपोर्टस सुविधा  के साथ जुडना चाहते है और  अपना  काम बढाना चाहते है। इनका कहना है कि जीएसटी लगने  के बाद ट्रांसपोर्ट लाइन  में बहुत सी दिक्‍कते आई है। पैसे को लेकर दिक्‍कत आ रही है। माल  भाडा नही मिलता, अगर माल मिल भी जाए तो भाडे का रेट सही नही होता, भाडा काफी कम होता है जिससे ट्रांसपोर्टर को कुछ बचता  नही है।  इनका  कहना है कि जब ट्रांसपोर्ट लाइन में काम की शुरूआत की थी तब काम बढिया था ट्रांसपोर्टस का,  लेकिन  अब के समय में काम कम हो गया है। उनका मानना है कि डीजल के रेट बढने से भाडा बढना चाहिए।  इनका कहना है कि गाडियों को अंडरलोड ही चलाना चाहिए इससे गाडी भी सुरक्षित रहती है और गाडी के टायर नही घिसते है। इनका कहना है कि यह पुराने ट्रांसपोर्टस के साथ अपनी पहचान बढाना  चाहते है ताकि ट्रांसपोर्टस  का काम बढिया चल सके। मोहिंद्र सिंह जी का कहना है कि ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में दिक्‍कत यह आती है कि अंडरलोड गाडी चलाने से भाडा कम मिलता है, अगर अंडरलोड गाडी चलाने से भाडे के रेट सही मिलते है  तो काम बढिया चल सकता है ट्रांसपोर्टस का।  उनका सुझाव है कि सरकार ओवरलोड को खत्‍म करने के लिए कड़े नियम बनाए और ओवरलोड होने पर जिसका माल है, उसे भी जुर्माना लगाया जाए। इससे ओवरलोड पूरी तरह खत्‍म हो सकता है।सरकार को ट्रांसपोर्ट लाइन से टैक्‍स भी कम करने चाहिए।

You may also like...