सरकार रोड टैक्स लेती है तो टोल टैक्स नहीं लेना चाहिए : transporter-harpal-singh
हरपाल सिंह पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले है। वे 10 सालों से ट्रांसपोर्ट बिजनेस में है। उन्होने एक ट्रक के साथ काम शुरू किया था। आज उनके पास छपांच ट्रक है। अपने अनभव सांझा करते हुए हरपाल सिंह ने कहा कि अब ट्रांसपोर्ट लाइन में काफी चेंज आ गया है। आज ताे सब कुछ आनलाइन होने लगा है। अब आनलाइन माल मिल जाता है। ई वे बिल का भी ट्रांसपोर्टस लाइन में काफी चेंज आ गया है। ई वे बिल के आने से ट्रांसपोर्टस का काफी समय बच जाता है। पहले हर राज्य में एंटरी पर जो पर्ची लगती थी वह सिस्टम ई वे बिल के आने से खत्म हुआ है। उनका कहना है कि गाडियों की कीमते काफी बढ गई है। गाडी की कीमते कम होनी चाहिए। उनका कहना है कि ओवरलोड गलत है। जो व्यापारी गाड़ी में ओवरलोड करवाते है, उन पर भी जुर्माना लगना चाहिए। उनका कहना है कि ट्रांसपोर्ट में सबसे ज्यादा दिक्कत तो पेमेंट को लेकर होती है । पेमेंट लेट मिलती है। रास्ते में पुलिस वाले तंग करते है। पुलिस वाले जगह जगह पर गाडी खडी कर देते है। कागजी कार्यवाही के नाम पर वसूली करते है। उनका कहना है कि इस लाइन में टैक्स बहुत ज्यादा है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के रेट भी बहुत बढ गए है। गाड़ी वाले रोड टैक्स देते है, उनसे टोल टैक्स भी लिया जाता है। अगर सरकार रोड टैक्स लेती है तो टोल टैक्स नहीं लेना चाहिए। हरपाल सिंह जी का कहना है कि आजकल काम में मंदी चल रही है। गाडी को माल नही मिल रहा है । उनका सुझाव है कि ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए कि गाडी को चलाने के घण्टे तय होने चाहिए कि कोई गाडी रोज इतने घण्टे ही चलेगी। इससे ड्राइवरों को भी रेस्ट मिलेगा और गाड़ी की लाइफ भी बढेगी।
Recent Comments