ई वे बिल से गाड़ी माल लेकर जल्दी पहुंच जाती है: transporter-harnam-singh
पंजाब के जालंधर के रहने वाले हरनाम सिंह कई सालों से ट्रांसपोर्ट बिजनेस में है। इस लाइन में आए बदलाव व दिक्कतों के बारे में हरनाम सिंह जी ने ट्रक सुविधा के साथ बात की। हरनाम सिंह जी ने बताया कि उन्होंने ट्रांसपोर्टस बिजनेस की शुरूआत एक ट्रक के साथ की थी। अब भी इनके पास तीन ट्रक है। इनका कहना है कि ई वे बिल आने से इस लाइन को फायदा हुआ है। पहले गाडी को जगह जगह पेपर चेक करवाने के लिए रोकना पडता था। सबसे ज्यादा दिक्कत बार्डर पर होती थी। ई वे बिल आने के बाद से यह दिक्कत दूर हो गई है। अब बार्डर पर गाडी को नहीं रोकना पडता। इसका फायदा यह हुआ है कि गाडी माल लेकर जल्दी पहुंच जाती है। हालांकि उनका कहना है कि अब ट्रांसपोर्ट लाइन मे खर्चे काफी बढ गए है। रोड टैक्स के साथ साथ टोल टैक्स भी देना पडता है। इ्ंश्योरेंस काफी अधिक हो गई है। इसके अलावा डीजल के रेट पहले के मुकाबले कई गुना हो गए है। कुल मिलाकर दस सालों में खर्चे दुगने हो गए है, लेकिन भाडा उतना नहीं बढा, जितना खर्चे बढ गए है। इस कारण आमदनी कम हो गई है। जिनके पास दो तीन या इसे ज्यादा गाडियां हैं, उन्हें इतना फर्क नहीं पडता, लेकिन एक गाडी वाले के लिए खर्चा चला पाना मुश्किल हो रहा है। हरनाम सिंह जी ओवरलोड को सही नहीं मानेत है। उनका कहना है किओवरलोड गाडी करने से भी गाडी का खर्चा नही निकलता है। ओवरलोड तो वैसे ही गाडियाें को नुकसान पहुंचाती है। उनका मानना है कि इस बिजनेस में सबसे बडी दिक्कत यह आ रही है कि भाडे के रेट सही नही मिल पाते है। सरकार को चाहिए कि डीजल के रेट बढने पर भाडा भी बढना चाहिए। इस बिजनेस में टैक्स भी कम होने चाहिए।
Recent Comments