ट्रांसपोर्ट लाइन में सक्सेज होना चाहते है 22 साल के राजू, एक ट्रक से की है शुरुआत
राजू जी पंजाब के नाभे के रहने वाले है। राजू जी को एक साल से ट्रांसपोर्टस के बिजनेस में काम करते हो गया है। इनकी उम्र 22 साल की है। इनका कहना है कि इन्होंने एक ट्रक के साथ काम की शुरूआत की थी और अब भी इनके पास खुद का एक ही ट्रक है। इनका कहना है कि अभी नए नए इस काम में आए है सक्सेज अभी तो होना है इस काम में , अभी काम की शुरूआत ही की है। इनका कहना है कि अभी ही काम की शुरूआत की है एक साल हो गया है इस लाइन में यह देखने को मिला है कि टाेल टैक्स के रेट काफी बढ गए है। इनका कहना है कि ट्रांसपोर्ट लाइन में आनलाइन सिस्टम बढ गया है। इससे काम आसान हो गया है। ट्रांसपोर्ट लाइन में माल की मेन दिक्कत है। आनलाइन माल मिलने से ये दिक्कत दूर हो गई है। वे खुद आनलाइन कंपनी से जुड़ना चाहते है जिससे उन्हें माल मिलता रहे। राजू जी का कहना है कि गाडियों में जीएसपी लगने से बहुत फायदा है। इससे गाडी का पता रहता है कि गाडी कहां पर खडी है। वे गाड़ी में ओवरलोड को गलत मानते है। उनका कहना है कि सरकार को ओवरलोड को राेकने के लिए कड़े कानून बनाने चाहिए। राजू जी ट्रांसपोर्ट लाइन में यूनियन के पक्ष में है। उनका कहना है कि सभी बिजनेस में यूनियन और एसोसिएशन है। किसी भी बिजनेस के लोगों में यूनिटी होगी तो सरकार भी उनकी बात सुनेगी। इनका कहना है कि इस बिजनेस में माल लोड की दिक्कत आती है। कभी माल मिल जाता है तो कभी गाड़़ी को खाली वापस लौटना पड़ता है। इनका सुझाव है कि भाड़े के रेट तय होने चाहिए और किसी भी गाड़ी वाले को तय रेट से कम पर माल नहीं लादना चाहिए। इससे ट्रांसपोर्टर्स को ही फायदा होगा।
Recent Comments