समय समय पर भाडा बढना चाहिए : गुरप्रीत सिंह
गुरप्रीत सिंह छह साल से ट्रांसपोर्ट लाइन में है। इस लाइन के बारे में उनके क्या विचार है, आइए जानते है।
आप कितने साल से टांसपोर्ट लाइन में है ?
पिछले 6 सालों से ट्रांसपोर्ट लाइन में हूं।
आप मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करते है ?
मोबाइल का प्रयोग करता हूं।
जीएसटी लगने के बाद ट्रासंपोर्ट लाइन में क्या चेंज आया है ?
अब बार्डर पर ट्रक को पेपर चेक कराने के लिए नहीं रुकना पडता। ट्रक माल लेकर जल्दी पहुंच जाते हैं।
इस लाइन में पिछले पांच सालों में कितना चेंज आया है ?
अब आनलाइन बुकिंग, आनलाइन पेमेंट हो रही है ।
डीजल के रेट बढने पर क्या भाडा भी बढना चाहिए ?
डीजल के रेट बढते है तो भाडा तो बढना ही चाहिए।
ओवरलोडिड पर रोक को क्या आप सही मानते है ?
गाडियों में अंडरलोड सही है,लेकिन इससे गाडियों का खर्चा नही निकलता है। अंडरलोड गाडी चलाने से कुछ बचता नही है।
ट्रांसंपोर्ट बिजनेस में क्या दिक्कते आ रही हैं ?
माल भाडा नही मिलता है। एक गाडी से खर्चा नही निकल पाता है।
-सरकार से आप क्या चाहते हैं ?
भाडा समय समय पर बढना चाहिए।
Recent Comments