जीएसटी के कारण दो नंबर का काम बंद हो गया है : transporter-jaspal-singh

जसपाल सिंह पंजाब में डेरा बस्‍सी के रहने वाले है। वे 28 सालो से ट्रांसपोर्टस का काम कर रहे है।इनका कहना है कि इन्‍होंने ने जब काम की शुरूआत की थी तब एक ही ट्रक था इनके पास । कड़ी मेहनत करके इन्‍होंने एक ट्रक से धीरे धीरे अपना काम बढाया  और एक ट्रक से दो ट्रक तैयार किए। फिर धीरे धीरे और मेहनत  की मेहनत रंग लाने लगी। दो से फिर  इन्‍होने 12 ट्रक तैयार किए। इनका कहना  है किय यह सफर तय  करते हुए काफी सारी परेशनियों का भी सामना करना पडा लेकिन इन्‍होंने हिम्‍मत को बरकरार  रखा और अपना सफर जारी रखा और आज 12 ट्रको के मालिक है। जसपाल सिंह जी मोबाइल, कंप्‍यूटर और इंटरनेट का प्रयोग करते है। इनका कहना है कि हम पहले से ही ऑनलाइन कंपनी से जुडे हुए है जिससे इन्‍हेंं खाली ट्रक के लिए माल मिल जाता है   इनका कहना है कि ट्रांसपोर्टस  के बिजनेस में जीएसटी से काम ब‍ढिया हो गया है। इनके हिसाब से अगर डीजल के रेट बढते है तो भाडे के रेट बढने चाहिए। इनका कहना है कि सरकार को अंडरलोड ही  गाडी चलाने का रूल तय करना चाहिए और अंडरलोड गाडी के हिसाब से टोल टैक्‍स और ओवर लोड के प्राइज तय करने चाहिए। इनका कहना है कि अब ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में किसी भी तरह की कोई दिक्‍कत नही आती है क्‍योंकि मोदी सरकार बढिया काम कर रही है।ब। इससे बार्डर पर बैरियर हट गए है। बैरियर हटने से गाड़ी जल्‍दी माल उतारकर आ जाती है। इनका सुझाव है कि अगर सरकार टेक्‍स थोड़ा कम करें तो इस लाइन में और लोग आएंगे, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा।

You may also like...