आनलाइन बुकिंग, ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसपोर्ट लाइन के लिए अच्‍छी बात है : transporter-jasman-singh

जसमन सिंह को अभी ट्रांसपोर्टस लाइन में आए हुए 4 महीने ही हुए है । वे पंजाब में रोपड से आगे कनाैली के रहने वाले है। इनका  कहना है कि इन्‍होने जब ट्रांसपोर्टस काम की शुरूआत की थी इनका अपना एक ही ट्रक था और अभी भी एक ही ट्रक है । जसमन सिंह मोबाइल, कंप्‍यूटर और इंटरनेट का  प्रयोग करते है। इनका कहना है कि यह ऑनलाइन सुविधा से जुडना चाहते है जो इन्‍हे अपने खाली ट्रक के लिए माल दे सके । इनका कहना है कि ट्रांसपोर्टस लाइन में जिनके पास अपना जीएसटी नंबर है  उनको तो जीएसटी का फायदा है और जिन लोगो के पास जीएसटी नंबर नही है उन लोगो को ट्रांसपोर्ट के बिजनेस में नुकसान है। जब से हमने काम की शुरूआत की है तब से लेकर अब तक यह चेंज देखने को मिला है कि अबब। इनका मानना है कि यदि डीजल के रेट बढते तो भाडे का रेट बढना चाहिए। जसमान सिंह ट्रको में अंडरलोड को सही मानते  ओवरलोड गाडियों को नुकसान पहुंचाता है। उनका कहना है कि गाडी में ओवरलोड से फायदा  व्‍यपारी लोगो को ही हाेता है  हमारी गाडी को तो उल्‍टा नुकसान ही होता है। इनका कहना है कि ट्रांसपोर्ट के बिजनेस  में सबसे बडी दिक्‍कते यह आ रही है  कि टाईम पर माल नही मिल पाता अगर  माल मिल जाए तो टाईम पर माल सही जगह पहुंच नही पाता बीच में पुलिस वाले और आरटीओ वाले गाडी को रोकर हमार टाईम खराब करते है। सरकार से कहना चाहेंगे कि ओवरलोड तो गाडियों में खत्‍म ही कर देनी चाहिए और ट्रांसपोर्टस को काम मिलना चाहिए ताकि जिन्‍होंने गाडी किश्‍तों पर ली है उनका खर्चा  और भाडा दोनो निकल जाए। समय पर काम मिलने से गाडी की किश्‍ते निकालनी आसान होगी ।

You may also like...