ट्रांसपोर्टर विमलेश अपनी मेहनत से बने 40 ट्रकों के मालिक
ट्रांसपोर्टर विमलेश ने अपनी मेहनत के बलबूते दस सालों में 40 ट्रक बनाए हैं। आइए उनसे इस लाइन के बारे में बात करते हैं।
आप कितने साल से टांसपोर्ट लाइन में है ?
पिछले दस सालों से ट्रांसपोर्ट लाइन से जुडा हूं।
पहले कितने ट्क थे और आज कितने हैं ?
मैने दो ट्रकों के साथ अपने काम की शुरूआत की थी। आज मेरे पास 40 ट्रक हैै।
आप मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्तेमाल करते है ?
मोबाइल का इस्तेमाल करता हूं।
क्या आप ऑनलाइन ऐसी सुविधा का उपयोग करना चाहेंगे जिसमे आप अपने खाली ट्रक के लिए माल ढूंढ पाए?
हॉ
जीएसटी लगने के बाद ट्रासंपोर्ट लाइन में क्या चेंज आया है ?
अब समय बच रहा है।
इस लाइन में पिछले पांच सालों में कितना चेंज आया है ?
टोल टैक्स काफी बढ गए है।
डीजल के रेट बढने पर क्या भाडा भी बढना चाहिए ?
जरूर बढना चाहिए।
ओवरलोडिड पर रोक को क्या आप सही मानते है ?
नहीं होना चाहिए।
ट्रांसपोर्ट बिजनेस में क्या दिक्कते आ रही हैं ?
ट्रेंड ड्राइवर नहीं मिलते।
सरकार से आप क्या चाहते हैं ?
सडकें पहले से बहुत अचछी हुई है। लेकिन अभी इसमेें और सुधार हो।
Recent Comments