ट्रांसपोर्ट लाइन में खर्चे बढे : कुलदीप मलिक

कुलदीप मलिक पांच साल से ट्रांसपोर्ट लाइन में है। उनका मानना है कि इस लाइन में खर्चे बढ गए हैं। उन्‍होंने और क्‍या कहा, आइए जानते है …

आप कितने साल से टांसपोर्ट लाइन में है ?

पांच साल से हूं।

पहले कितने ट्क थे और आज कितने हैं ?

पहले एक था और अब चार है।

आप मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते है ?

मोाबाइल यूज करता हूं।

पहले  के मुकाबले अब  ट्रक चेसिस और ट्रक पार्टस की क्‍वालिटी में क्‍या फर्क आया  है ?

पहले इंजन और अन्‍य पार्टस मजबूत होते थे, अब मजबूती कम और एवरेज ज्‍यादा है।

इस लाइन में पिछले पांच सालों में कितना चेंज आया है ?

खर्चे काफी बढ गए हैं।

दस सालों में टैक्‍स कितने बढे हैं, क्‍या इंकम भी बढी है ?

टैक्‍स दुगने बढ गए हैं और इंकम कम हो गई है।

डीजल के रेट बढने पर क्‍या भाडा भी बढना चाहिए ?

हां, बढना चाहिए।

ओवरलोडिड पर रोक को क्या आप सही मानते है ?

ओवरलोड थोडा बहुत ही होना चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

 

You may also like...