रोड टैक्‍स, टोल टैक्‍स और इंश्‍योरेंस के रेट कम होने चाहिए।: transporter-baljinder-singh

बलजिन्‍द्र सिंह जी पंजाब के मोहाली के रहने वाले है। इनका कहना है कि जब इन्‍होंने काम शुरू किया था तब इनके पास 4 ट्रक थे । आज इनके पास खुद की 20 से 22 ट्रक है इनका कहना है कि इनका काम सांझी में चल रहा है इनके ताये चाचे और इनके पिता जी यह काम सांझाी में कर रहे है। इनका कहना है कि पहले इनकाी कोलकाता में अपनी ट्रांसपोर्टस थी। अब मोहाली में आ गए है। इनका कहना है कि वे अपने पिताजी का संभाला हुआ बिजनेस हम चला रहे है।  इनका कहना है कि जब से ट्रांसपोर्टस के काम की शुरूआत की है तब से लेकर अब तक यह चेंज देखने को मिल रहा है कि पहले काम बढिया चलता था पहले बचत भी थी।इनका मानना है कि आनलाइन सिसटम से ट्रांससपोर्ट लाइन को फायदा हो रहा है। इससे काम आसान हो गया है। अब गाड़ी के लिए माल भीआनलाइन मिल जाता है। गाडि़यों में जीपीएस लगने से टेंशन खत्‍म हो गइ्र है। घर बैठे ही गाड़ी की लोकेशन पता चल जाती है। अब ड्रांइवर को बार बार फोन कर पूछना नहीं पड़ता है कि कहां पर हो। इसी तरह ई वे ि‍बिल से समय बचने लगा है। बार्डर पर कागज चेक करवाने के लिए गाड़ी को रोकना नहीं पड़ता है। इनका कहना है कि इस बिजनेस मे सबसे बडी दिक्‍कत यह आ रही है कि एक तो अच्‍छे राइवर नही मिलते। दूसरा खर्चे इतने बढ गए है कि कुछ बचता ही नही है। हर चीज के रेट पहले से चार गुणा हो गए है। इनका कहना है कि एक तो दलाली बहुत है इस बिजनेस में और ऊपर से स्‍पेयर पॉटस मंहगे हो गए है। राेड टैक्‍स, टोल टैक्‍स, इंश्‍योरेंस के रेट बहुत बढ गए है। इनका सुझाव है कि रोड टैक्‍स, टोल टैक्‍स और इंश्‍योरेंस के रेट कम होने चाहिए।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *