ट्रकों पर टैक्‍स कम होने चाहिए : माशूक

ट्रांसपोर्टर माशूक से बातचीत…..

आप कितने साल से टांसपोर्ट लाइन में है ?

पिछले 15 साल से हूं।

पहले कितने ट्क थे और आज कितने हैं ?

मेर स अपने तीन ट्रक है। मैनेएक ट्रक से अपना काम शुरू किया था।

आप मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते है ?

मोबाइल यूज करता है।

जीएसटी लगने के बाद ट्रासंपोर्ट लाइन में क्‍या चेंज आया है ?

अब माल समय पर पहुंच जाता है।

इस लाइन में पिछले पांच सालों में कितना चेंज आया है ?

खर्चे काफी बढ गए है।

डीजल के रेट बढने पर क्‍या भाडा भी बढना चाहिए ?

जरूर बढना चाहिए।

ओवरलोडिड पर रोक को क्या आप सही मानते है ?

कुछ हद तक ओवरलोड सही है।

टासंपोर्ट बिजनेस में क्‍या दिक्‍कते आ रही हैं ?

माल काफी मुश्किल से मिलता है। टोल टैक्‍स बहुत बढ गए है।

सरकार से आप क्या चाहते हैं ?

टैक्‍स कम होने चाहिए।

 

 

 

 

 

 

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *